गर्मी व लू से बचाव के लिए सभी विभाग जरूरी प्रबंध करें सुनिश्चित: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

– उपायुक्त ने हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के प्रबंधों बारे अधिकारियों को दिए निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में गर्मी के मौसम में हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों की समीक्षात्मक बैठक ली और सभी को निर्देश दिए कि सभी विभाग गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए सभी प्रकार के प्रबंध व तैयारियां सुनिश्चित करें। अधिकारी अपने विभाग से संबंधित एडवाइजरी भी अखबारों में जारी करवाएं। हीट वेव से संबंधित जानकारी के लिए जिला में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को जिला व उपमंडल स्तर पर भी हीट वेव से संबंधित नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।

 उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करें। लोगों को बताएं कि गर्मी से बचने के लिए वे क्या करें और क्या न करें। बच्चों व बुजुर्गों को भी गर्मी से बचने व अधिक धूप में बाहर जाने से बचने संबंधी गाइडलाइन का अधिक से अधिक प्रचार करें। सभी अस्पतालों, पीएचसी व सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां व ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में बने तालाबों में स्वच्छ पानी भरवाएं और पशुओं को गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी करें। उन्होंने कहा कि सभी बस अड्ïडों पर ठंडे पानी की व्यवस्था यात्रियों के लिए होनी चाहिए। उपायुक्त ने जिला नगरायुक्त व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका व तावड़ू में सार्वजनिक व महत्वपूर्ण स्थानों पर प्याऊ व मटकों में पानी भरकर रखने की व्यवस्था करवाने सहित पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई की गुणवत्ता सुनिश्चित करने सहित समय-समय पर पानी की टेस्टिंग करवाने के निर्देश भी दिए। 

 उन्होंने बिजली विभाग को गर्मी के मौसम में बिजली की सही ढंग से आपूर्ति करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग को मजदूरों को लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी करने व कैंप लगाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग को कर्मचारियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित करने के साथ-साथ आग बुझाने के रिस्पांस टाइम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ गर्मी व हीट वेव का रबी फसलों की उपज पर प्रभाव सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी करने, ग्रीष्मकालीन फसलों पर मौसम की स्थिति के प्रभाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों बारे जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को आरक्षित व संरक्षित वनों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने, वन्यजीवों के लिए पीने के पानी जैसे तालाबों/जल निकायों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने जंगल में आग से बचाव के लिए वन क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखने व अधिक से अधिक पौधारोपण करने के भी निर्देश दिए।

 उपायुक्त ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत व पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में ग्रामीणों को हीट वेव से बचाने के संबंध में एडवाइजरी जारी की जाए तथा निरंतर इस एडवाइजरी का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए। सार्वजनिक व महत्वपूर्ण स्थानों पर प्याऊ व मटकों में पानी भरकर रखने की व्यवस्था की जाए। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मीनारायण, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम, डीएसपी हरेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *