नवरात्र मेले को लेकर दुर्गा माता मंदिर में दुरूस्त की जा रही तमाम व्यवस्था

Oplus_131072
-30 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित मेले को लेकर आपात व्यवस्था रहेगी अलर्ट मोड पर
-हरियाणा के अलावा अन्य प्रातों से भी महासर पंहुचते हैं श्रधालु
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव महासर में दुर्गा माता शक्तिपीठ ’महेश्वरी’ मंदिर में 30 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मेले में दूरदराज से श्रधालु पंहुचते हैं। मंदिर के व्यवस्थापक रतनलाल व सुंदरलाल ने बताया कि धाम में नवरात्रों से पूर्व श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। उन्होंने बताया कि आगामी 3-4 अप्रैल को मुख्य मेला आयोजित होगा, इस दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा तथा 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा। दुर्गा माता महेश्वरी की कुलदेवी के रूप में पूजा अर्चना की जाती है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के अलावा यहां पर कलकता, मुंबई, दिल्ली, उतराखंड, राजस्थान, पंजाब से श्रद्धालु आते हैं। उनकी सुविधा के लिए मंदिर के व्यवस्थापक एवं कमेटी के सदस्य मेले की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान पुजारी द्वारा मंदिर में वर्षभर अखंड भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरण का कार्य प्रतिदिन होता है। उन्होंने बताया कि मेले में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिजली-पेयजल सहित ठहराने की निःशुल्क व्यवस्था की गई हैं। माता मंदिर प्रांगण में 30 मार्च से नवरात्र मेला प्रारंभ होगा।
मेले के दौरान यहां पर नवजात शिशु का मुंडन संस्कार तथा नवविवाहित जोड़े की पूजा-अर्चना का विधान है। मेले के दौरान भंडारा भी लगेगा जिसमें श्रद्धालुओं को शुद्ध घी से निर्मित प्रसाद वितरित किया जाएगा। मेले को लेकर मंदिर में साफ-सफाई एवं रेलिंग लगाने सहित तमाम व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन की ओर से ड्यूटी मैजिस्टेट की नियुक्ति सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएगें। मंदिर प्रांगण सहित गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं अस्थाई पुलिस चैकी तथा चिकित्सकों की टीम भी अलर्ट मोड पर रहेगी। रेल प्रशासन की ओर से नवरात्रों में माता मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो जोडी एक्सप्रैस ट्रेनों का कनीना खास व अटेली रेलवे स्टेशन में 2 मिनट के लिए ठहराव किया जायेगा। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से मंदिर के साथ लगते स्वच्छ जल के जलाशय को दूषित ना करने का आहृवान किया हैं। इस अवसर पर महेश शर्मा, मुकेश शर्मा, संजय शास्त्री, उपस्थित थे।