कनीना में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे तमाम इंतजाम
– किराएदार को पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए नपा ने कराई मुनादी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगरपालिका प्रशासन की ओर से सभी प्रयास किए जा रहे हैं। जिनकी आमजन की ओर से सराहना की जा रही है। इस बारे में नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से नगर के मुख्य मार्गों सहित प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को स्वीकृति दी गई है। कैमरे लगने के बाद आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी वहीं यातायात संचालन को भी सुचारू रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा कनीना नगर में किराए पर रहने वाले किरायेदारों को पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए नपा द्वारा मुनादी कराई गई है। उन्होंने कहा कि नगर में कोई भी बाहर का व्यक्ति किराएदार रहता तो वह सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन करवाए। उन्होंने कहा कि पुलिस वेरिफिकेशन न होने तथा आपराधिक वारदात घटित होने पर किराए पर ठहरने वाले मकान मालिक के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। नपा के वाहन द्वारा समूचे कनीना में मुनादी करवाकर नागरिकों को सावधान किया गया गया है।
कनीना-कनीना में किराएदार वेरिफिकेशन के लिए वाहन से मुनादी करते नपा कर्मचारी।
