विशेष अभियान 4.0 के मुख्य चरण में सक्रिय रूप से भाग लें जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारी : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

उपयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी के साथ विजुअल माध्यम से की बैठक
कर्मचारियों के लिए कार्यालय अनुभव को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है विशेष अभियान 4.0 का उद्देश्य 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने प्रदेश के मुख्य सचिव डॉक्टर डॉ विवेक जोशी के साथ विजुअल माध्यम से मीटिंग के दौरान जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता को संस्थागत बनाने और कार्यस्थल की कार्यकुशलता बढ़ाने के राष्ट्रीय दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए अपने संबद्ध/अधीनस्थ संगठनों के साथ विशेष अभियान 4.0 के मुख्य चरण में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान 4.0 जो कि 2 अक्टूबर से शुरू हुआ और यह अभियान 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता में प्रभावशाली, केंद्रित और महत्वपूर्ण सुधार करना और कार्यालय मामलों में लंबित मामलों को कम करना है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान, कार्य वातावरण में समग्र सुधार लाने तथा कर्मचारियों के लिए कार्यालय अनुभव को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करना है।

उपयुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि डिजिटलीकरण, संरक्षण और छंटाई के लिए अभिलेखों की समीक्षा कर विभाग के अभिलेख कक्ष और भंडार कक्षों को समयबद्ध तरीके से अभिलेखों/भंडारों की समीक्षा कर छंटाई जरूरी है ताकि कर्मचारियों के लिए कार्यालय में उचित स्पेस मिल सके।

इस अवसर पर बैठक में नगराधीश अशोक कुमार व एसडीएम प्रदीप अहलावत सहित अन्य अधिकारी स्थित उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन : शुक्रवार को लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी डॉ. विवेक जोशी के साथ बैठक में भाग लेते हुए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed