गांव भिडूकी के कुंडा वाले मंदिर में चल रहा है अखंड महामंत्र संकीर्तन

0

सैंकडों की संख्या में हिस्सा ले रहे हैं महिला पुरुष श्रद्धालु
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | के गांव भिडूकी स्थित मामरोली दादी माई मंदिर के निकट स्थित कुंडा वाले मंदिर में चल रहे अखंड महामंत्र संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गांव के अलावा बांसवा, पैंगलतू, खाम्बी, घासेडा सहित अन्य गावों के सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। मंदिर पं्रागण में 19 अगस्त से शुरु हुआ महामंत्र संकीर्तन आगामी 17 सितम्बर तक चलेगा। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे महामंत्र संकीर्तन के लिए 12 टीमें बतनाई हुई हैं, जिनमें शामिल 4 से 6 श्रद्धालु अपनी अपनी डयूटी के अनुसार निर्धारित समय पर मंदिर पं्रागण में पहुंच जाते हैं। मंदिर के महंत पोहपीदास,प्रियदास व गंगादास आदि ने बताया कि महामंडलेश्वर श्री डिगम्बर दास महाराज के सानिध्य में चह रहे इस महामंत्र संकीर्तन में प्रतिदिन सैंकडों से अधिक महिला पुरुष हिस्सा लेते हैं। उन्होंने बताया कि महामंत्र संकीर्तन में भिडूकी से पं.बली,महेंद्र फौजी, चौ.रतन, कल्याण, पैंगलतू से पं.नरवीर, लक्ष्मीनारायण, रामकिशन, हेमराज, भागीरथ, बांसवा से नरेश, बलवीर, कृष्ण, राजेंद्र, जोगेंद्र, रामू, घासेडा से अधिवक्ता वेदप्रकाश वशिष्ठ, सतवीर, खाम्बी से मदन भगतजी, अमरचन्द, रामचन्द आदि श्रद्धालुओं की टीमें प्रतिदिन मंदिर पहुंचती हैं और दो दो घंटे के अंतराल में महामंत्र संकीर्तन करते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में उक्त महामंत्र संकीर्तन का आयोजित पिछले कई वर्षों से लगातार होता आ रहा है। उक्त महामंत्र संकीर्तन को देखने और सुनने के लिए आसपास के गावों से सैंकडों महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस अवसर पर वेदप्रकाश वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में धार्मिक भाव जागृत होता है। यह हमारी सनातन संस्कृति है। हम सभी को अपने परिवार के सदस्यों को भी इस प्रकार के आयोजनों में बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए जागरुक करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *