अजय सिंह चौटाला ने पलवल की जाट धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पलवल की जाट धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की सभी कार्यकर्ता मेहनत और लग्न के साथ विधानसभा चुनावों में जुट जाएं। अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। भाजपा को लेकर कहा की जो लोग छाती ठोककर कहते थे की 400 पार उनका क्या हाल रहा कहां गयी उनकी गारंटी 240 तक भी नहीं पहुंच पाए, भूपेंद्र हुड्डा द्वारा प्रदेश में सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा की हुड्डा को तो खुद की टिकट भी पक्की नहीं उन्हें तो अपनी टिकट भी सोनिआ गाँधी की साड़ी का पल्लू पकड़कर, राहुल गाँधी का कुरता पकड़कर, प्रियंका गाँधी की चुनरी उठाकर और वेणुगोपाल राव के चप्पल उठाकर अपनी टिकट लानी है उनके पिता रणवीर सिंह का राज नहीं है। इनेलो और बसपा गठबंधन को लेकर अजय चौटाला ने कहा की यह गठबंधन पहली बार नहीं हुआ पहले भी कई बार हुआ है लेकिन नतीजे क्या थे सभी को पता है। इस दौरान उनके साथ जजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, युवा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान, देवेंद्र सौरोत, प्रवीण डूडी व् अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

 जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की सदैव परिस्तिथियाँ एक जैसी नहीं होती कभी हार तो कभी जीत होती है और हार की निराशा तो सभी को होती है लेकिन अब सभी कार्यकर्ता लोकसभा के नतीजों को भूलकर विधानसभा चुनावों की तयारी में जोर शोर से जुट जाएं अभी 100 दिन का समय बाकी है प्रतिकूल परिस्तिथिओं को अनुकूल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा जननायक चौधरी देवीलाल ने कभी संघर्ष नहीं छोड़ा इसलिए हमें भी संघर्ष करना होगा। अजय चौटाला ने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया है सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और अपनी साढ़े चार साल की उपलब्धियां जनता को बताएं उसके साथ साथ सरकार की विफलताओं को जनता के सामने उजागर करें। अगले चुनावों के नतीजों को लेकर उनहोने कहा की यह फैसला जनता जनार्दन को करना होता है छाती ठोककर 400 पार का नारा देने वालों की गारंटी कहीं ढूंढी भी नहीं पाई। अपनी सरकार बनाने को लेकर अजय सिंह चौटाला ने कहा की हम अपनी पार्टी की नीतियों को जनता के बिच में लेकर जा रहे हैं यह जनता को तय करना है की किसको बागडोर सौंपी जाएं। जजपा के गठबंधन को लेकर कहा पहले चुनाव घोषित होने दो इसका फैसला तब होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *