विधानसभा चुनाव के बाद कनीना में संचालित होगा एआईपीआरओ कार्यालय
केंद्रीय उर्जा मंत्री के चीफ मीडिया एडवाईजर सुदेश कटारिया ने मीडिया कर्मियों को दी जानकारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सब डिवीजन बनने के 10 वर्ष बाद सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से एआईपीआरओ कार्यालय खोलने की दिशा में कदम बढाया है। समझा जाता है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता हटने के बाद यहां पर असिस्टेंट इंफोरमेशन एंव पब्लिक रिलेशन आॅफिसर कार्यालय संचालित होगा। यह जानकारी इस बारे में केंद्रीय उर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चीफ मीडिया एडवाईजर सुदेश कटारिया ने दी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कनीना में एआईपीआरओ कार्यालय संचालित किए जाने की दिशा में पहले से ही कार्य किया जा रहा है। कार्यालय खुलने के बाद मीडिया कर्मियों को सूचना आदान-प्रदान करने में सुविधा मिलेगी। विदित रहे कि इस बारे में पत्रकारों की ओर से बीते समय एसडीएम सुरेंद्र सिंह तथा विधायक सीताराम यादव को ज्ञापन पत्र सौंपे गए थे। कार्य लंबित होने पर मीडिया कर्मियों ने उर्जा मंत्री के चीफ मीडिया एडवाइजर सुदेश कटारिया के सामने मुद्दा रखा जिस पर उन्होंने सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित कुमार अग्रवाल से दूरभाष पर संपर्क कर अवगत कराया। सुदेश कटारिया ने पत्रकारों को बताया कि कनीना में एआईपीआरओ कार्यालय खोलने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। समझा जाता है कि कनीना के निर्माणाधीन लघु सचिवालय का कार्य पूरा होने से पूर्व कार्यालय संचालित कर दिया जाएगा। इस मौके पर अनिल कुमार पिंटू महम, रमन शास्त्री, अजय कुमार उपस्थित थे।