एग्रीस्टैक योजना : किसान हित में डिजिटल क्रांति, योजनाओं का लाभ होगा आसान : अखिल पिलानी
– डिजिटल किसान पहचान पत्र से सीधे लाभान्वित होंगे किसान
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा एग्रीस्टैक योजना को जिले में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसानों के डिजिटल किसान पहचान पत्र (Farmer ID) तैयार किए जा रहे हैं, जो भविष्य में किसानों की एकीकृत एवं स्थायी पहचान के रूप में कार्य करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि एग्रीस्टैक योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राजस्व एवं कृषि विभाग की टीमें गांव-गांव तथा ढाणियों में जाकर किसानों का पंजीकरण कर रही हैं, ताकि जिले का प्रत्येक पात्र किसान इस योजना से जुड़ सके और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कर सके।
उन्होंने कहा कि किसान पहचान पत्र बनने के उपरांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्योरा, ई-क्षतिपूर्ति, कृषि ऋण, कृषि यंत्रों पर अनुदान सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। डिजिटल पहचान के माध्यम से लाभ वितरण प्रक्रिया अधिक तेज, पारदर्शी एवं मध्यस्थ-मुक्त होगी।
उपायुक्त ने बताया कि एग्रीस्टैक योजना से कृषि क्षेत्र में सटीक डेटा उपलब्ध होगा, जिससे किसानों को समय पर सहायता, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बेहतर नीति निर्माण में मदद मिलेगी। यह योजना किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ खेती को अधिक लाभकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की कि वे समय रहते अपना किसान पहचान पत्र अवश्य बनवाएं, ताकि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन्हें बिना किसी बाधा के मिल सके।
