अग्रवाल वैश्य समाज ने की राज्यसभा में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। देश मे वैश्य समाज की जनसंख्या करीब 16 करोड़ से अधिक है। यह समाज एक धर्मपरायण व सामाजिक व्यस्था चलाने वाला जन-जन की सेवा करने वाला समाज है। देश की आजादी एवं निर्माण में इसका अहम योगदान है। वहीं हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 40 में 7 विधायक व एक निर्दलीय विधायक जिसका समर्थन भाजपा को हैं जो अग्रवाल समाज से हैं। इसी आधार पर अग्रवाल समाज को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। ये बात वैश्य अग्रवाल समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि गर्ग बधवानिया ने मंगलवार को प्रेस को जारी बयान में कही।
बधवानिया ने कहा कि अग्रवाल समाज का हरियाणा में अभी तक कोई भी सांसद ना ही लोकसभा में है और ना ही राज्यसभा में। इसलिए हरियाणा में एक राज्यसभा सीट पर व एक लोकसभा सीट पर अग्रवाल समाज के किसी वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता को प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज से अनेक नेता ऐसे हैं जिन्होंने सालों से पार्टी के निष्ठावान सिपाही बनकर पार्टी की सेवा की है। पार्टी का भी दायित्व है कि इन्हीं में से किसी योग्य व निष्ठावान कार्यकर्ता को प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान कर अग्रवाल समाज को सम्मान देने का काम करें। रवि गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज के व्यक्ति को प्रतिनिधित्व का अवसर देने से समाज में भाजपा के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाएगा और समाज के लोग पहले से भी अधिक निष्ठा से पार्टी के साथ जुड़कर कार्य करेंगे और पार्टी को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। इसलिए पार्टी हाईकमान को इस पर संज्ञान लेकर व विचार विमर्श कर अग्रवाल समाज के व्यक्ति को राज्यसभा सांसद के लिए आगे करना चाहिए।