नारनौल में अग्निवीर की संदिग्ध हालत में मौत

City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। नारनौल क्षेत्र के बदोपुर गांव की बणी में एक अग्निवीर जवान का शव मिला है। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है। मृतक युवक अग्निवीर में था और अभी छुट्टी पर आया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार गोद गांव निवासी 22 वर्षीय अनुज शाम को घर से बाहर घूमने निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा इसके बाद अनुज की तलाश की तो बदोपुर गांव के नदी की बणी में अचेत हालत में मिला। इसके बाद उनको लेकर परिजन देर रात करीब 12 बजे नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर मोर्चरी में शव रखवा दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों से पर्दा उठेगा। पुलिस जांच कर रही है।
परिजनों के अनुसार अनुज करीब सभा साल पहले ही अग्नि वीर योजना के तहत फौज में भर्ती हुआ था इसके बाद वह जोधपुर में तैनात था पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है।