अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में किया यज्ञ का आयोजन
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में आज अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा अग्रवाल धर्मशाला, चावला कॉलोनी में यज्ञ का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्य6क्ष जितेंद्र सिंगला ने बताया कि प्रथम शारदीय नवरात्र को अग्रसेन जयंती होती है। यज्ञ के उपरांत जितेंद्र सिंगला ने बताया कि प्रभु श्री राम के वंशज अग्रसेन महाराज ने अग्र कुल की स्थापना की थी, उन्हीं की स्मृति में अग्रसेन जयंती मनाई जाती है। आज से लगभग 5200 वर्ष पूर्व महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद का सिद्धांत न केवल समाज को दिया अपितु उसे सफलतापूर्वक लागू भी किया। यज्ञ के उपरांत अग्रसेन दरबार चौक पर महाराजा अग्रसेन एवं 18 राजकुमारों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया।
यज्ञ में प्रमुख रूप से भगवान दास गोयल, जयकिशन गर्ग, अशोक अग्रवाल, पंकज सिंगला, दीपक मित्तल, घनश्याम मित्तल, विजय मंगला, प्रवीण गर्ग, दीपक अग्रवाल, ललित गोयल, लोकेश अग्रवाल, डॉ अभिलाष मंगला, हेमा जैन, वर्षा मित्तल, सुनीता गुप्ता, राजबाला, अशोक गुप्ता, नरेश अग्रवाल, मुकेश मित्तल, गोपाल गोयल, जगमोहन मंगला, रूपचंद गुप्ता, यशवंत मंगला, नितेश बंसल, चंद्रशेखर, सुनील गोयल तथा समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।