अग्रवाल कॉलेज ने मनाया महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन
समाचार गेट/संजय शर्मा
बल्लभगढ। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की एनएसएस यूनिट–II द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” थीम पर आधारित महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन 18 नवंबर 2025 को किया गया। यह रैली डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, कार्यवाहक प्राचार्य के पर्यवेक्षण तथा डॉ. प्रियंका सेहरावत, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस यूनिट–II के नेतृत्व में संपन्न हुई। रैली में कुल 88 एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने लैंगिक समानता, बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
रैली के आरंभ से पहले स्वयंसेवकों के मुंह मीठे कराए गए, ताकि कार्यक्रम की शुरुआत उत्साह और सकारात्मकता के साथ हो। इस सौहार्दपूर्ण शुरुआत के बाद, रैली को डॉ. प्रियंका सेहरावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने स्वयंसेवकों को आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रतिभागियों ने प्रभावशाली नारे लगाए, प्रेरक संदेशों वाले पोस्टर एवं प्लेकार्ड थामे, और स्थानीय निवासियों के बीच जागरूकता फैलाते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश दिया। रैली की शुरुआत अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ (विंग-II) से हुई और कुंदन कॉलोनी, बल्लभगढ़ तक पहुँचकर उत्साहपूर्ण माहौल और सक्रिय जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
यह जागरूकता रैली बेटियों को बचाने, उन्हें शिक्षित करने और सशक्त बनाने के महत्व को उजागर करने का एक मजबूत माध्यम बनी। स्वयंसेवकों की निष्ठा और कॉलेज प्रशासन के मार्गदर्शन ने इस कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाया, जिससे समाज में महिला अधिकारों और लैंगिक समानता के प्रति एक प्रभावशाली संदेश पहुँचा।और समानता का सशक्त संदेश पहुंचाया।
