अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ ने मनाया रैगिंग विरोधी दिवस

0

अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ ने 12 अगस्त, 2025 को रैगिंग विरोधी दिवस
मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रैगिंग के हानिकारक प्रभावों के बारे में
जागरूकता बढ़ाना और परिसर में सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण को
बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम माननीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, माननीय
महासचिव श्री दिनेश कुमार गुप्ता और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार
गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों और
शिक्षकों ने रैगिंग रोकने के महत्व पर ज़ोर दिया।
इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण 50 छात्रों के लिए एक वृत्तचित्र फिल्म का
प्रदर्शन था, जिसमें रैगिंग के सामाजिक और कानूनी दोनों तरह के गंभीर
परिणामों पर प्रकाश डाला गया। इस सत्र में छात्रों को रैगिंग के खिलाफ सक्रिय
रुख अपनाने और अपने साथियों के बीच सद्भाव बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित
किया गया। ऐसा करके, कॉलेज ने उच्च शिक्षण संस्थानों में इस बुराई को रोकने
के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों और पहलों के
अनुरूप, रैगिंग मुक्त वातावरण बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को और
मजबूत किया।
डॉ. सचिन गर्ग, डॉ. डिम्पल और श्री सुभाष ने कार्यक्रम की सफलता के
समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *