25 रिक्तियों के मुकाबले 53 छात्र तथा 15 छात्राओं ने उत्तीर्ण की एनसीसी की दक्षता परीक्षा
शॉर्ट लिस्ट कर जल्द ही चस्पा की जायेगी सूचि
एसडी विद्यालय ककराला में कर्नल अक्षय माथुर के नेतृत्व में आयोजित की गई परीक्षा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में मंगलवार को एनसीसी की चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल के कर्नल अक्षय माथुर के नेतृत्व में सूबेदार मेजर ओमप्रकाश, सुबेदार जसवीर, हवलदार बिक्रम व हवलदार रामफल ने छात्र-छात्राओं का शारिरिक दक्षता परीक्षण किया। 80 छात्र व 25 छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जिसमें से 53 छात्र व 15 छात्राओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। शारीरिक दक्षता में दौड 1600 मीटर छात्र व 800 मीटर छात्राएं, पुशअप, लम्बी कूद, उँची कूद के साथ मेडिकल परीक्षण भी शामिल था। लिखित एवं शारितरिक दक्ष्ता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में से 25 कैडेटों का चयन किया जायेगा। जिनकी सूचि जल्द ही नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि एनसीसी कैडट्स का कार्य सेना के जवानों की भांति होता है।
स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर एनसीसी कैडेटों का सराहनीय प्रदर्शन रहता है। कैडट्स समाज सेवा के साथ-साथ मातृभूमि की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।