कनीना महाविद्यालय में 1200 सीटों के मुकाबले पहले दिन 14 आदेवन प्राप्त हुए

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महाविद्यालय कनीना में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। जिसके चलते मंगलवार को पहले दिन तक 14 आवेदन प्राप्त हो गए हैं। महाविद्यालय के प्रो डाॅ हरिओम भारद्वाज ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया दिनांक 19 मई 2025 से आरंभ हो चुकी है। कुल 1200 सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। परंतु प्रारंभिक दौर में विद्यार्थियों की रुचि अपेक्षा से कम देखने को मिल रही है। अब तक केवल 14 विद्यार्थियों ने आवेदन प्रक्रिया को पूरा किया है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में बीए की 640 सीटें, बीकाॅम की 160, बीएससी फिजीकल साइंस की 320, लाइफ साइंस की 80 सीटें निर्धारित की गई हैं। जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रोफेसर भारद्वाज ने पात्र विद्यार्थियों से समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसके अलावा विद्यार्थी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी ले सकतें हैं।