श्री शिव मंदिर सैनी समाज पर भगवान महादेव की पूजा अर्चना व बड़ों का आशीर्वाद लेने के पश्चात डाक कांवड़ लेने के लिए भक्तगण हरिद्वार गए

–भक्तगण डाक कांवड़ के लिए हरिद्वार गए
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |नगीना से डाक कांवड़ लेने के लिए कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार गया । उक्त जानकारी समाजसेवी रजत जैन देते हुए बताया की कांवड़ लाने के लिए जाने वाले भक्तजनों ने श्री शिव मंदिर सैनी समाज नगीना पर विधि विधान व मंत्रोच्चारणो के साथ भगवान महादेव की पूजा अर्चना कर व अपने से बड़ों के चरण स्पर्श कर कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने बताया की हरिद्वार से कांवड लेने के लिए जाने वाले भक्तजनों में उमंग,उत्साह,प्रेम सौहार्द जबरदस्त था । प्राचीन शिव मंदिर अस्थल हर हर महादेव,वीर बजरंगी के जयघोषों से गूंज उठा। सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। कांवड़ लाने वाले भक्तगण 22 व 23 जुलाई को नगीना की पावन पवित्र धरा पर कांवड़ लेकर मंगल प्रवेश करेंगे। कांवड़ में लेकर आए पावन पवित्र पुण्य गंगाजल से 23 जुलाई को महाशिवरात्रि पर भगवान महादेव का जलाभिषेक कर पुण्यार्जन करगें।
इस अवसर पर पंडित नंदकिशोर शर्मा ,सतपाल सैनी, पंडित जगन शर्मा,नोबत सैनी, प्यारे सैनी,नवीन शर्मा, देवेंद्र सैनी, कमल शर्मा,नेतराम सैनी, संदीप सैनी,सूरज सैनी,ओमकार साहू, लव शर्मा, हर्षित शर्मा,हुकम सैनी आदि उपस्थित रहे।