तीन दिन के अवकाश के बाद कनीना मंडी में सोमवार से होगी सरसों की खरीद

-मौसम खराबी को लेकर खरीद एजेंसी व किसान हो रहे चिंतित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी मंडी चेलावास में सरसों उठान कार्य के चलते खरीद नहीं की जा सकी। आज रविवार को अवकाश रहने पर सोमवार को व्यापारियों द्वारा ओपन खरीद की जाएगी। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार तक मंडी में 125583 क्विंटल सरसों की आवक हुई थी जिसमें से खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस की ओर से 105720 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कनीना की पुरानी मंडी में गेहूं की खरीद की जा रही है। जहां अब तक 21589 क्विंटल गेहूं की आवक हुई है वहीं खरीद एजेंसी फूड सप्लाई की ओर से 18302 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। खरीदे गए गेहूं से तीन हजार क्विंटल गेहूं का उठान किया जा चुका है। मौसम खराबी के चलते किसानों तथा खरीद एजेंसी की चिंता बढ रही है। उन्होने बताया कि वाहनों की संख्ख में बढौतरी होने से उठान कार्य में तेजी आई है।