तीन की मुनादी के बाद नपा दस्ते ने बृहस्पतिवार को चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

0

-अतिक्रमण कारियों के दो-दो हजार रूपये के चालान किए, शिकायतें मिलने पर की गई कार्रवाई
-डीएमसी के दिशा-निर्देशन में लगातार रहेगा अभियान-चेयरपर्सन
City24News/अनिल मोहनिया

कनीना | कनीना नगर को साफ-सुथरा शहर बनाने की दिशा में जिला नगर आयुक्त के दिशा निर्देशन में कनीना नपा की टीम ने बृहस्पतिवार को अतिक्रणकारी दुकानदारों के दो-दो हाजर रूपये के चालान किए। जिसे लेकर दुकानदारों ने नपा की टीम के साथ जिद्दोजहद भी की। नपा के अतिक्रमण हटाओ दस्ते में चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा, सचिव कपिल कुमार, लेखा सहायक श्याम लाल सहित सफाई कर्मचारी एवं पुलिस कर्मचारी शामिल थे। इस अभियान के तहत नगर की साफ-सफाई, अवैध रूप से लगे होर्डिंग बैनर हटाने, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न गतिविधियों पर फोकस किया गया है। नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिन से नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी करवाई गई है। जिसके अंतर्गत दुकानदारों को दुकान के शटर तक सामान लगाने की हिदायत दी गई थी। मुनादी के चलते कुछ दुकानदारों द्वारा कार्रवाई के भय से स्वयं ही सामान समेट लिया गया है जबकि कुछ अतिक्रमण हटाओ दस्ते के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुकानदारों द्वारा तकत, फलेक्सी व लोहे के बोर्ड सहित अन्य सामान दुकान से बाहर रखा हुआ था। मंडी टी-प्वाइंट, बस स्टैंड के समीप, गाहडा रोड, डाॅ अम्बेडकर चौक, मंडी रोड पर अतिक्रमण के चलते समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि नपा कार्यालय में अतिक्रमण संबंधी शिकायत मिलने पर पहले मुनादी करवाकर बृहस्पतिवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। नपा के अतिक्रमण हटाओ दस्ते को देखकर दुकानदार स्वयं ही सामान हटाने लगे थे।
 कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा ने कहा कि कॉलेज रोड, उप नागरिक अस्पताल के समीप भी अतिक्रमण की शिकायत मिल रही है।  जिला नगर आयुक्त  रणबीर सिंह के दिशा-निर्देशन में नपा की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नपा सचिव कपिल कुमार की अगुआई में दस्ते की ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
नगर पालिका केे सचिव कपिल कुमार ने कहा कि दुकानदारों द्वारा मार्ग में अतिक्रमण करने से सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। अतिक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए अभियान चलाया गया। दुकानदारों द्वारा बाहर लगाए गए सामान को दस्ते द्वारा जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई तथा शहर की सुंदरता के लिए सामूहिक रूप सहयोग अपेक्षित है।
कनीना-कनीना में अतिक्रमण हटवाते नपा कर्मचारी तथा नपा दस्ते से उलझते दुकानदार।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *