स्कूल बस हादसे के बाद अब रोड सेफ्टी को लेकर भी उठने लगे सवाल
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | महेंद्रगढ स्टेट हाइवे नम्बर 24 पर उन्हाणी गांव के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी का पुलिया लंबे समय से लीकेज होने के कारण दोनों ओर की सडक़ क्षतिग्रस्त हो हुई पड़ी है जिससे सडक़ हादसों को बढावा मिल रहा है। इस स्थान पर छोटी बड़ी अनेकों सड़क दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं उसके बावजूद भी विभाग सबक नहीं ले रहा है |
इस पुलिया पर करीब 10 वर्ष पूर्व सीमेंट के बड़े ब्लाक लगाए गए थे लेकिन पानी का रिसाव होने के कारण ये भी टूटने लगे हैं। नहर में पानी चलने पर पानी का रिसाव होने से सडक़ के दोनों ओर गड्ढे बन रहे हैं जिनमें पानी खड़ा हो जाता है। मार्ग में बने गड्ढों से हादसों को बढावा मिल रहा है। लीकेज का पानी टाईलों तक सीमित नहीं रहा। वाहनों के आवागमन के कारण अब सीसी टाईलों से आगे तक पानी जा रहा है जिससे सडक़ में गड्ढे बन रहे हैं जो हादसों को दावत दे रहे हैं। नहर विभाग के अधिकारी इस लीकेज साइफन को दुरुस्त करवाने की बजाय जानबूझ कर अनदेखी कर रहे हैं वहीं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी टूटे सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की बजाय जिम्मेवारी से बचने के लिए आखें मूंदे बैठे हैं। उनकी और से सडक़ के गड्ढों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक कमल सिंह, मा. राजेश कुमार, जयसिंह, चालक मुकेश कुमार, सुनील कुमार, सतवीर सिंह, वेदपाल,राजपाल सिंह, ललित कुमार, मुकेश शर्मा, नवीन ने बताया कि दो विभागों की लापरवाही नागरिकों के जीवन पर भारी पडती दिखाई दे रही है। उन्होंने इस नहरी पुलिया के लीकेज को दुरूस्त करने की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर से रोड सेफ्टी को लेकर बार-बार मीटिंग आयोजित की जाती है जो महज खाना पूर्ति साबित हो रही है | जानकारी होने के बावजूद भी जिला प्रशासन इस टूटे रोड को ठीक नहीं करवा पा रहा है |
इस बारे में हलका विधायक सीताराम यादव ने कहा कि लीकेज साइफन को दुरुस्त करने के लिए नहर विभाग के अधिकारियों को कहा गया है वहीं सड़क दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं | आमजन से जुड़ी इस समस्या का जल्द ही समाधान करवाया जाएगा |