बारिश के बाद कनीना में कॉलर वाले जोहड का पुनः छंटाई कार्य शुरू

0

-नपा चेयरपर्सन ने शहर में साफ-सफाई व निकासी व्यवस्था का किया निरीक्षण
– टूटी सडक को दुरुस्त करवाने का कार्य जारी
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | बारिश के मौसम के बाद कनीना में कॉलर वाले जोहड की छंटाई का कार्य पुनः शुरू किया गया है। इसकी  छंटाई का कार्य जूल-जुलाई माह में प्रारंभ किया गया था लेकिन मानसून की बारिश के चलते बीच में ही रोकना पड़ा था। बारिश में जोहड के ओवरफ्लो होने के कारण जलभराव की समस्या बन गई थी। नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढा ने बताया कि बारिश के पानी सहित अनेक चुनौतियों का सामना करने के बाद जोहड में पंपसेट लगाकर पानी निकाला गया है अब उसकी छंटाई का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी निकासी के स्थाई समाधान के लिए एसटीपी की लाईन को दुरूस्त किया जाएगा वहीं इस पानी को बणी में पंहुचाने के लिए नयी पाइप लाइन इस्तेमाल की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने नगर का भ्रमण कर साफ-सफाई एवं सीवरेज व्यवस्था का जायजा भी लिया। नपा सचिव कपिल कुमार ने बताया कि सभी पार्षद एकजुट होकर शहर के विकास पर फोकस कर रहे हैं। नगर में टूटी सडक को दुरुस्त करवाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीमारियों से निजात पाने के लिए स्वच्छ रखना जरूरी है। आमजन अपने घरों के समीप साफ-सफाई रखें और निकासी एवं बरसात के पानी को न ठहरने दे। डाॅ रिंपी लोढ़ा ने कहा कि विषाणु-जीवाणु रोग नियंत्रित करने के लिए डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगों से बचाव के उपाय किए जाएगें।
कनीना-पानी लिफ्ट करने के बाद कॉलर वाले जोहड का निरीक्षण करती नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *