वकीलों का धरना समाप्त होने के बाद लोक अदालत में केसों की पैरवी करने का रास्ता साफ

कल शनिवार को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। एसडीजेएम कोर्ट भवन के निर्माण की मांग को लेकर बार एसोसिएशन कनीना के सद्स्यों द्वारा बीती 2 दिसंबर से शुरू किया गया अनिश्चतकालीन धरना बुधवार को समाप्त होने के बाद कल शनिवार को आयोजित होने वाली लोक अदालत में रखे जाने वाले केसों की वकीलों द्वारा पैरवी का रास्ता साफ हो गया है। लोक अदालत के लिए बेंच का गठन कर दिया गया है। जिसके माध्यम से विभिन्न केसों की सुनवाई कर निपटारा किया जायेगा।
हडताल के चलते शनिवार 14 दिसंबर को कनीना कोर्ट में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वकीलों द्वारा केस की पैरवी करने पर संशय बना हुआ था। बार एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव ने बताया कि हडताल समाप्त होने के बाद बृहस्पतिवार से कोर्ट का कार्य सुचारू रूप् से चला। लोक अदालत में उनकी ओर से केसों की पैरवी की जाएगी। दूसरी ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर को न्यायिक परिसर नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए अलग-अलग बेंच का गठन कर दिया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय नारनौल से मिली जानकारी के मुताबिक लोक अदालत में आपसी समझौते से केसों का निपटारा किया जाता है। ऐसे केसों में वैवाहिक पारिवारिक विवाद, आपराधिक पृष्टभूमि, भूमि अधिग्रहण, बैंक रिकवरी, पेंशन,उपभोक्ता शिकायत,बिजली, टेलीफोन बिल के अलावा जमींन के विभाजन, कब्जे संबंधित, किराया संबंधी, इजमेंट्री अधिकार व कॉन्ट्रैक्टस संबंधी शामिल हैं जिनकी सुनवाई कर निपटारा किया जायेगा।