’क्लेक्टर रेट’ में बढौतरी होने के बाद जमीन के खरीददरों की जेब पर पडेगा 10 से 30 फीसदी तक अतिरिक्त भार

0

Oplus_131072

कनीना तहसील में मंगलवार से किया जाने लगा नयी दर से भूमि का पंजीकरण
कृषि, आवासीय,भूड,बरानी,बंजर तथा व्यवसायिक जमींन के रेट बढे

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| जमींन के ’क्लेक्टर रेट’ रिवाईज होने से अब खरीददार की जेब पर पहले से अधिक बोझ पडेगा। कनीना तहसील के अंतर्गत सभी गावों में जमींन के क्लेक्टर रेट में 10 से 30 फीसदी तक की बढौतरी की गई है। सोमवार को जिला कलेक्टर से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार से होने वाली जमींन का पंजीकरण नयी दर के आधार पर होगा। कनीना तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल ने बताया कि कनीना को छोडकर, तहसील के तहत कमोबेश सभी गावों में अप्रोच रोड पर कृषि योगय चाही की भूमि की नयी दर 4840000,मेन रोड अटेली,दादरी,कोसली पर 605000,मेन रोड केनीना,महेंद्रगढ, रेवाडी पर 8800000,नहरी आधारित 2090000, बंजर, भूड,बरानी 187000 तथा आवासीय 2200 रूपये वर्ग गज तथा व्यवसायिक 7150 रूपये प्रति वर्ग गज तथा मेन रोड पर आवासीय 6600 रूपये वर्ग गज तथा व्यवसायिक 11000 रूपये प्रति वर्ग गज के रेट निर्धारित किए गए हैं।
कनीना में रेवाडी रोड पर चाही की जमींन 8800000 रूपये प्रति एकड, गाहडा एवं कोसली रोड पर 6050000 रूपये प्रति एकड, नहरी,चाही,भूड,बरानी,बंजर 5830000 रूपये एकड के अलावा निवासीय 7200 रूपये वर्ग गज, व्यवसायिक 33350 रूपये वर्ग गज, कनीना मंडी,कोसली-गाहडा रोड पर आवासीय 6600 रूपये वर्ग गज तथा व्यवसायिक 31900 रूपये वर्ग गज के कलेक्टर रेट तय किये गए हैं। नयी दरें निर्धारित करने के बाद प्रदेश सरकार के राजस्व में बढौतरी होगी वहीं दूसरी ओर जमींन के रेट में बढौतरी होने के बाद गरीब व्यक्तियों के लिए भू-खंड खरीदना एक सपने जैसा हो गया है।
नायब तहसीलदार ने बताया कि तहसील के गांव मुंडिया खेडा, अगिहार, ईसराना, उच्चत, उन्हाणी, ककराला,कनीना-1,कनीना-2, कपूरी, करीरा, कलवाडी, केमला, कोका, कोटिया, खरकडाबास, खेडी, खैराना,गाहडा, गुढा, गोमला, गोमली, चेलावास, छितरोली, झाडली, झिगावन, ढाणा, तलवाना,दोंगडा अहीर, दोंगडा जाट,धनौंदा, नांगल, नोताना, पडतल, पाथेडा, पोता, बागोत, बेवल, भडफ, भोजावास, मानपुरा, मोडी, मोहनपुर, रसूलपुर, रामबास, सिहोर, सुंदरह, सेहलंग, स्याणा के ’क्लेक्टर रेट’ रिवाईज किए गए हैं। मंगलवार से नयी दर के अनुसार भूमि का पंजीकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *