अनाज मंडी नूहँ पहुँचकर किसानों का हाल चाल जाना नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर
अनाज मंडी नूहँ में नहीं है कोई किसानों की सुनें वाला।
दुष्यंत चौटाला की किसानों को आईं याद
City24news/अनिल मोहनियां
नूहँ | से जेजेपी नेता नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने बुधवार को नूहँ अनाज मंडी में पहुँचकर किसानों हालतों का जायज़ा लिया और सुधार के लिए सरकार माँग की उन्होंने कहा है कि जेजेपी नेता नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने किसानों की परेशानियों को जाना और किसानों ने नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर को बताया कि उनकी फ़सल का भुगतान नहीं किया जा रहा है और फसल का समय पर उठान भी नहीं किया जा रहा है।इसको सज्ञान लेते हुए नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से माँग की किसानों का भुगतान तुरंत प्रभाव से किया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर अनाज मंडी नूहँ में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज़ नज़र आए उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीते समय से गेहूं की फसल का उठाने नहीं हुआ है और ना ही भुगतान किया गया है किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए भी परेशानियों का सामना कर रहा है यही दर्शाता है कि बीजेपी की सरकार किसानों को जानबूझकर तंग कर रही नासिर हुसैन ने कहा है कि बीजेपी सरकार दावा कर रही है कि 72 घंटे में फ़सल ख़रीद का भुगतान किसानों को किया जा रहा है लेकिन वास्तविकता यह है कि 2 हफ़्तों के बाद भी किसानों को भुगतान के लिए परेशान है पहले खाद्य बीज और बिजली और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति बेजेपी सरकार नहीं कराती फिर फ़सल ख़रीद के पश्चात भुगतान के लिए तरसना पड़ता है नासिर हुसैन ने कहा है कि मंडी में गेहूं की उठान नहीं होने के कारण फ़सल सुरक्षित नहीं है अगर बारिश हुई तो सारी फ़सल बर्बाद हो सकती है जिससे किसानों की और आढ़तियों को आर्थिक नुक़सान की वजह बिना वजह झेलना पड़ सकता है इसलिए अधिकारियों को आग्रह किया है कि किसानों की फसल तुरंत उठाने करा कर किसानों को उनकी क़ीमत दे नासिर हुसैन ने अधिकारियों से आग्रह किया कर इसका तुरंत सामाधान करें नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने अनाज मंडी नूहँ पहुँचे और किसानों और व्यापारियों की समस्याएँ को उठा कर समाधान कराया जाये नासिर हुसैन बदरूद्दीन अड़बर ने कहा कि जब दुष्यंत सिंह चौटाला जी सरकार के हिस्सेदार थे 72 घंटे के अंदर किसानों की फ़सल की क़ीमत और उठाने में कोई समस्या नहीं थी दुष्यंत चौटाला होते हुए किसानों को साढ़े चार वर्षों में कोई समस्या नहीं हुई थी
इस मौक़े पर साकिर खान सालाहेडी नूहँ हल्का अध्यक्ष जावेद खान फ़िरोज़पुर झिरका हल्का अध्यक्ष इक़बाल ख़ान दूलोत ज़िला उपाध्यक्ष आफ़ताब अहमद हल्का अध्यक्ष बुद्धिजीवी राहुल सरपंच सलामू तसलीम मुडल आज़ाद भूदर आदि मौजूद रहे।