गोतस्कारों से पूछताछ के बाद किया एसडीजेएम कोर्ट में पेश
कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना सदर थाना पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए तीन गोतस्करों को बृहस्पतिवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सदर थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि कैंटर से ठूंस-ठूंस कर भरे 13 गोवंश से भरे कैंटर को पुलिस टीम ने नैशनल हाइवे 152डी के रेस्ट एरिया खरकडा बास के समीप से काबू किया था। उपर लगे तिरपाल युक्त इस कैंटर की जांच की तो एक फुट उंचाई तक बजरी मिट्टी डाली हुई थी जिससे गायों का मूत्र नीचे न टपक सके ओर उनके पैरों की आवाज वाहन से बाहर सुनाई न दे सके। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने इन गायों को सरहंद मंडी, जिला फतेहगढ, पंजाब की डेरी से पीछे से वाहन में भरा था जो गोकशी के लिए अलवर, राजस्थान लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इन गोवंश को बाबा हेमादास गौशाला भोजावास में पशु चिकित्सक से परीक्षण करवा कर छोडा गया है। जहां उनकी हालात खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस द्वारा काबू किए गए तीन आरोपियों चाहत निवासी बडाली, जिला फतेहगढ साहिब, पंजाब, अमरीक सिंह वासी राजपुरा,पटियाला पंजाब व हनीसिंह वासी अलीपुर रोड पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता सहित हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन एक्ट 2015 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। तीनों आरोपियों को कोर्ट में किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।