नामांकन के बाद जनता में बड़ी गोस्वामी परिवार की लोकप्रियता
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250215_194551-755x1024.jpg)
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़:- जहां नगर निगम के चुनावों को लेकर सभी तैयारी कर रहे हैं।वहीं वार्ड नंबर 41 से निर्दलीय पार्षद पद के प्रत्याशी के रूप में गोस्वामी परिवार से विनोद गोस्वामी ने नामांकन भरकर चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक दी है। विनोद गोस्वामी से जब पूछा गया कि वार्ड 41 की जनता उन्हें किस प्रकार से सपोर्ट करेगी और उसका आधार क्या होगा। जिस पर विनोद गोस्वामी ने कहा कि हमारे परिवार के पास पूरे फरीदाबाद की जिम्मेदारी मेयर के रूप में रही है और हमने उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है हमने अपने काम और अपनी प्रतिष्ठा के बल पर यह चुनाव लड़ रहे हैं ना की भाजपा या कांग्रेस की टिकट पर और उन्होंने कहा हमारे समर्थको और समाजसेवियों के आग्रह पर हमने अपना नामांकन भारा है। अब यह चुनाव मेरा नहीं बल्कि वार्ड नंबर 41 की जनता का है हमें विश्वास है कि हमें फिर से जनता की सेवा का मौका मिलेगा। और गोस्वामी परिवार को किसी पद की भूख नहीं है गोस्वामी परिवार वर्षों से पब्लिक की सेवा करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे।