जलाभिषेक के बाद राठीवास में आज होगा भंडारे का आयोजन

-प्रो रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा होगें मुख्यातिथि
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सावन माह की त्रयोदशी के उपलक्ष्य में आज बुधवार, 23 जुलाई को राठीवास गांव के शिवमंदिर में भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस बारे में रामबास निवासी सत्यवीर जांगडा ने बताया कि इस समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश के सहकारिता एवं जेल मंत्री अरविंद शर्मा होगें तथा अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा की रहेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा के अनुज कोऑपरेटिव बैंक महेंद्रगढ़ के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू द्वारा गोमुख से कांवड़ लाने की खुशी में उनके पैतृक गांव राठीवास स्थित भूरास्ता मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जायेगा उसके बाद भंडारा प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि उनकी ये 42वीं कांवड़ यात्रा है। समारोह में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा के अतिरिक्त नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव, नांगल चैधरी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, सुनील कुमार नम्बरदार, राजेंद्र शर्मा, श्रीराम बागोत, सूबेदार मुनीलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश शर्मा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण हिस्सा लेंगें।
कनीना-पीपी साइज फोटो सत्यवीर जांगडा रामबास।