झमाझम बारिश के बाद गावों में पौधारोपण का कार्य शुरू

-करीरा व खेडी में विभिन्न प्रजाति के लगाए सैंकडों पौधे
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | मानसून की बारिश होने के बाद क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य प्रारंभ हो गया है। कनीना सब डिवीजन के लगभग अधिकांश गावों में पंचायती भूमि पर पौधारोपण किया जा रहा है। सोमवार को करीरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के पार्क में विभिन्न प्रजाति के दर्जनभर पौधे लगाए। पौधारोपण में महिलाओं का भी सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से न केवल पौधे लगाए गए हैं बल्कि उनकी देखरेख का भी संकल्प लिया है। भूतपुर्व सैनिक संगठन की ओर से बरसात के मौसम में पौधे लगाए गए हैं। दूसरी ओर खेडी गांव मेंबने धार्मिक स्थल पर भी पौधारोपण किया गया है। शिवकुमार ने बताया कि इस स्थान के प्रति ग्रामीणों की अगाध आस्था है। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न प्रजाति के सैंकडों पौधे लगाए। इस मौके पर सुमेर सिंह, वेदप्रकाश, रामअवतार, सुरेश कुमार, जयसिंह, अजय यादव, निरंजन, हवासिंह, शांति देवी, राजेश व संतरा उपस्थित थे।
कनीना-करीरा के पार्क में किए गए पौधारोपण का दृष्य।