चार दिन बाद नपा उम्मीद्वारों का भविष्य होगा ईवीएम में बंद

0

Oplus_131072

चेयरमैन पद के लिए महिला प्रत्याशी दिनरात एक कर कर रही मतदाताओं से सीधा संवाद
एसडीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना नगरालिका चुनाव में जोर अजमाइश कर रहे सभी 48 उम्मीद्वारों का भाग्य चार दिन बाद इवीएम में बंद होगा। जो होली त्योंहार की पूर्व संध्या पर खुलेगा। इस बार हो रहे नपा आम चुनाव में चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव हो रहा है। ये पद महिला के लिए रिजर्व किया गया है। जिसे लेकर मैदान में डटी 7 महिलाएं दिनरात एक कर मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर रही हैं। आगामी 2 मार्च रविवार को होने वाले नगरपालिका कनीना के चुनाव को लेकर चेयरमैन पद के लिए 7 महिला उम्मीद्वार सुमन देवी, सरिता सिंह, कुसुमलता, रिंपी कुमारी, संतोष देवी, सबिता देवी व सुमन में मुकाबला माना जा रहा है। इनके अलावा 14 वार्डों से 41 प्रत्याशी पार्षद पद के लिए जोर अजमाइश कर रहे हैं। पांच वार्डों वार्ड नम्बर एक, दो, आठ, 11 व 14 वार्डों में दो-दो प्रत्याशी रहने से उनमें मुकाबला रहने की संभावना है।
कनीना नगर पालिका चुनाव के लिए 6 जनवरी को अंतिम तिथि मानकर मतदाता सूचि तैयार की गई जिसके मुताबिक 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाता शामिल हैं जो चेयरमैन सहित वार्ड पार्षदों का चयन करेगें। वार्ड नम्बर एक में सबसे कम 648 मतदाता है वहीं वार्ड दो में सबसे अधिक मतदाता 877 हैं। वार्ड एक में 648, दो में 877, तीन में 869, चार में 658,पांच में 794, छह में 687,सात में 797, आठ में 798, नो में 727, दस में 664, 11 में 663, 12 में 813, 13 में 770 तथा 14 में 649 मतदाता शामिल हैं।
राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल में बनाया गया स्ट्रांग रूम
चुनाव के लिए राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में  स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है। जहां मंगलवार को ईवीएम मशीनों सहित चुनावी सामग्री रखी गई है। 27 फरवरी को पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल भी यहीं पर कराई जाएगी। एक मार्च को पोलिंग पार्टियों को यहीं से ईवीएम जारी की जाएगीं तथा चुनाव के बाद यहीं पर रखी जाएगीं। 12 मार्च को सुरक्षा के बीच मतगणना की जाएगी। चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत, एआरओ नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल,चुनाव कानूनगो पूनम, विक्रम सिंह की ओर से  स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।
शांतिपूर्वक चुनाव के लिए प्रशासन तैयार
नगरपालिका प्रशासक एवं आरओ एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि नपा के शांितपूर्वक चुनाव करवाने के लिए प्रशासन तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहित का पालन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा। जिसमें सभी 14 वार्डों के 10413 मतदाता चेयरमैन तथा वार्ड पार्षदों का चुनाव करेगें। उन्होंने बताया कि 12 तारीख को सुबह आठ बजे से कडी सुरक्षा के बीच राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में मतगणना की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *