एसडीजेएम कोर्ट कनीना में 1156 पेज का चालान दाखिल होने के बाद शुक्रवार को सभी आरोपियों की हुई पेशी

0

Oplus_0

केस से सम्ंबधित 105 व्यक्तियों की होगी गवाही
सभी 9 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| दादरी सड़क मार्ग पर उन्हाणी गांव के समीप 11 अप्रैल 2024 को ईद के अवकाश के दिन घटित जीएल स्कूल बस हादसे में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त स्कूल की प्रिंसिपल, शिक्षा समिति सचिव, चेयरमैन, एमडी व बस चालक सहित कुल 9 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद  पुलिस की ओर से एसडीजेएम कोर्ट कनीना में दाखिल किये गए 1156 पेज के चालान के बाद आरोपियों को शुक्रवार को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में पेश किया गया। जहां कोट्र ने उनका पक्ष जानकार, उनके हस्ताक्षर करवा कर उन्हें वापिस नसीबपुर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि केस में 105 व्यक्तियों को गवाह बनाया गया है।  गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से माननीय न्यायालय द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी की जमानत अर्जी स्वीकार नहीं की गई है। चालान पेश करने के बाद मृतक विद्यार्थियों के परिजनों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि इस हादसे में झाडली गांव के 4 तथा धनौंदा के दो सहित 6 निर्दाेष विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई थी तथा अधिकांश घायल हो गए थे। ईधर पीडित
परिजनों को न्याय दिलाने के लिए 11 मई को उन्हाणी में न्याय महापंचायत का आयोजन किया गया था। उसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से मृतक छात्रों के परिजनों को 3-3 लाख रूपये की अनुग्रह राशि जारी की गई है। पुलिस ने हादसे के आरोपी एवं दोषी बस चालक धर्मेंद्र वासी सेहलंग,स्कूल की प्राचार्या दीप्ती राव, जीएल शिक्षा समिति के सचिव होशियार सिंह,चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा, एमडी सुभाष चंद के अलावा बस चालक के साथ बस में शराब पीने वाले हरीश,भूदेव, संदीप व नरेश कुमार सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीडित परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है।
इस बारे में सिटी थाना इंचार्ज रवि मेहरा ने बताया कि पुलिस की और से हाल हीमें 1156 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। चालान के मुताबिक कोर्ट में 105 व्यक्तियों की गवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *