महिने भर के अवकाश के बाद स्कूलों में लौटी रौनक
उत्साहपूर्वक स्कूल पंहुचे विद्यार्थी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जून माह में हुई गर्मी की एक माह की छुट्टियों के बाद सोमवार से शिक्षण संस्थानों में रौनक लौट आई। अवकाश के बाद विद्यार्थी मॉनसून की झमाझम बारिश के मध्य ठंडे मौसम में पूरे उत्साह के साथ स्कूल के लिए रवाना हुए। शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों की ओर से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किए गए थे। इस वर्ष रिकार्डतोड गर्मी पडने तथा हीटवेव चलने केे चलते अधिकांश विद्यार्थी भ्रमण पर भी नहीं जा सके। उन्होंने परिजनों के साथ घर पर रहना ही उचित समझा। स्कूल खुलने पर सुबह से ही विद्यार्थी स्कूलों की ओर निकल पडे। ईधर प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एसडी ग्रुप फॉर स्कूल के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि एक माह बाद सोमवार से स्कूलों में चहल-पहल शुरू होई। है। चालू शिक्षा-सत्र में विद्यार्थी नयी शिक्षा निती के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण करेगें। जिसके लिए शिक्षक भी पूरी तरह से अपडेट हैं।