49 एमएम बारिश होने के बाद तापमान में आई गिरावट, रात के समय कूलर-पंखे एसी हुए बंद

-ठंड की दस्तक से गर्म जल्द निकालने पड सकते हैं गर्म कपड़े
-रबी फसल बिजाई के लिए खेत तैयार, बाजरा खरीद न होने से किसान परेशान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र में मंगलवार को 49 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इस बारिश से निचले स्थानों पर पानी जमा हो गया वहीं सड़कों में गड्ढे बन गए। बारिश के बाद क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से घटकर 19 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 35 से घटकर 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी होने तथा बारिश के बाद तापमान गिरने से ठंड का एहसास हो गया है। रात्रि के समय कूलर-पंखे व एसी बंद करने पड़ रहे हैं वहीं चद्दर ओढ़कर सोना पड़ रहा है। यही हाल रहा तो जल्द ही गर्म कपडे निकालने पड़ सकते हैं।
दूसरी ओर बारिश के चलते किसानों को रबी फसल बिजाई के लिए पलेवा करने से निजात मिल गई है। खरीफ फसल कटाई के बाद किसान सरसों बिजाई के लिए खेतों में पलेवा के लिए जुट गए थे। बिजली खपत भी बढने लगी थी। बारिश के बाद किसानों ने पलेवा कार्य बंद कर दिया है। मौसम साफ होते ही किसान सरसों की बिजाई में जुट जाएगें।
ईधर मंडी में बाजरे की खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं। खरीद एजेंसी हैफेड के अधिकारी बदरंग होने की वजह से बाजरे की खरीद नहीं कर रहे हैं। उनकी ओर से रेवाडी लैब में बाजरे के सैंपल भेजे जा रहे हैं। जो फेल साबित हो रहे हैं। 23 सितंबर से लेकर अब तक सैकड़ों सैंपल लैब में जा चुके हैं लेकिन एक भी पास नहीं हो पाया है।
मार्केट कमेटी कनीना के सचिव मनोज पाराशर ने बताया कि खरीद मानकों के अनुरूप बाजरा नहीं नहीं होने के चलते सरकारी खरीद नहीं की जा रही है। मंडी में प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से बाजरे की खरीद की जा रही है। मंगलवार को करीब 2150 क्विंटल बाजरे की आवक हुई जिसके गेट पास जारी किए गए।
कनीना-कनीना की नयी मंडी चेलावास में प्लेटफार्म पर पड़े बाजरे का दृष्य।