3 दिन की छुट्टी के बाद कनीना मंडी में हुई 11534 क्विंटल बाजरे की खरीद 

0

Oplus_131072

4 हजार क्विंटल बाजरे का हुआ उठान 
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नई अनाज मंडी चेलावास में 3 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को 11534 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई | खरीदने के बदरे में से 4 हजार क्विंटल बाजरे का उठान भी किया गया। स्टेट वेयरहाउस की प्रबंधक सीमा सिंह ने बताया कि 2625 रूपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जा रही है। खरीदे गए बाजरे का उत्थान भी प्रतिदिन किया जा रहा है। उठान कार्य के लिए महेंद्रगढ की बाबूलाल नामक फर्म को निर्धारित किया गया है। जो बाजरे को पलवल व सफीदों में बने गोदाम में स्टाॅक कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि कनीना- अटेली मार्ग की नयी आनाज मंडी में किसान बाजरा लेकर पहुंच रहे हैं। किसान ई-खरीद पोर्टल से स्वयं गेट पास निकाल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें कतार में लगने की जरूरत नहीं है। कनीना खंड के गांव  रामबास निवासी  किसान सत्यवीर सिंह,सतीश कुमार, बाबूलाल, नरेंद्र सिंह छितरोली, रोशन सिंह नांगल ने बताया कि क्षेत्र में बाजरे,गवार तथा कपास की अच्छी पैदावार की संभावना है। कृषि विभाग के एडीओ विकास यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में करीब 33 हजार हैक्टेयर कृषि योज्य भूमि में से 19 हजार हैक्टेयर भूमि में बाजरा, 6 हजार हैक्टेयर में गवार 6900 हैक्टेर भूमि में कपास तथा 98 हैक्टेयर रक्बे में मूंग की खेती गई। खरीफ फसल की बंपर पैदावार हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *