सड़क यातायात और हाईवे मंत्रालय के सचिव संग आफताब की बैठक

-कई परियोजनाओं की उठाई मांग: आफताब अहमद
City24news/सुनील दीक्षित
नूंह | नई दिल्ली में भारत सरकार के सड़क यातायात और हाईवे मंत्रालय पहुंचे नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने वहां सचिव वी उमाशंकर आईएएस से बैठक कर कई मांगों को उठाया। इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने एक पत्र सौंपा जिसमें 4 मुख्य मांगें दर्ज थी।
इससे पूर्व अप्रैल महीने में भी आफताब अहमद ने मंत्रालय के सचिव से बैठक की थी उसी संदर्भ में कल फिर बैठक आयोजित की गई है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर उज़ीना में सिर्फ एक तरफ कट है जबकि मरोड़ा में होडल बड़कली रोड पर कोई कट नहीं है। विधायक आफताब अहमद ने मांग उठाई कि उज़ीना में दोनों तरफ कट व मरोड़ा में भी दोनों साइड कट दिए जाएं ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके।
विधायक आफताब अहमद का कहना है कि उजीना में अलवर से उतरने और चढ़ने के लिए कट है लेकिन दिल्ली से उतरने और दिल्ली की तरफ जाने के लिए कोई कट नहीं है जिससे स्थानीय लोगों को विशेष फायदा नहीं हो रहा जो होना चाहिए।
वहीं विधायक आफताब अहमद ने नूंह शहर में बाईपास बनाने की मांग उठाई और कहा कि अत्यधिक ट्रेफिक से अब दिन प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है जिससे घंटों घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा विधायक आफताब अहमद ने भादस और मालब में बाईपास बनाने की मांगों को लेकर पत्र सौंपा और कहा कि इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि नूंह जिले सहित राजस्थान या आगे जाने आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक में 248 A राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली मुंबई वडोदरा डीवीएम एक्सप्रेस वे के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई। विधायक आफताब अहमद ने बताया कि बैठक काफी सकारात्मक रही और पूरी उम्मीद है कि नतीजे भी अच्छे होंगे।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आज की बैठक से नूंह जिले में सड़क यातायात को गति मिलने की उम्मीद है। बता दें कि मेवात से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए, केएमपी और दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे मुख्य रूप से गुजरते हैं लेकिन स्थानीय लोग कई कट की मांग और बाईपास के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि बेहतर यातायात से विकास, उद्योग और सड़क परियोजनाओं से इलाके की तरक्की और विकास को रफ्तार मिलेगी।