सभी सर्वों में नूंह से आफताब बहुत आगे, हरियाणा में कांग्रेस आगे
आफताब के तुफानी जन समर्थन जारी, अन्य उम्मीद्वार पड रहे हैं फीके
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | चुनावों में भले ही चार दिन बचे हैं, लेकिन नूंह में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को नूंह विधानसभा के दर्जन भर गांवो में कांग्रेस प्रत्याशी को जोरदार समर्थन मिला है। पीसीसी सदस्य महताब अहमद की मौजूदगी में माहोन गांव के दर्जनों लोगों जिनमें मौजम, जमील अहमद, आजम, इदरीश, लल्लू, सेरून नम्बरदार, हसन, हाकम, वहीदा, जाकर, इबरा, वल्ली, फ़ज़्ज़र, ओमी, उस्मान, ईसब, ताहिर आदि शामिल थे इन्होंने इनेलो, बीजेपी आदि दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।
वहीं इंडरी गांव में महताब अहमद की मौजूदगी में
राजू, कृष्ण, सतपाल, महाबीर, सुभाष, जगत, बुछु, सतबीर, रोहित, कुलदीप, रवि, बिप्पन, पवन आदि ने
इनेलो बीजेपी आदि छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।
बीरसिका गांव में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को चार अलग-अलग जगहों पर जन समर्थन मिला जहां रशीद, इल्यास, उमर मौहम्मद, इदरीश, यूनुस, सहाबुद्दीन नम्बरदार, साहुन, मुक्का, माज़िद, कुतबुद्दीन, मजीद, जाकिर, ज़फरु, हाजी अय्यूब, फते मौहम्मद, इसराइल, हाजी हारून, हाजी दिलावर, मास्टर अजीज, असलम, सराफत, सद्दीक, आस मौहम्मद, खुर्शीद, सब्बीर, हारून सरपंच, अज़मत, अब्दुल आदि ने बीजेपी, इनेलो छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया।
वहीं कंकर खेड़ी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद का जोरदार स्वागत व समर्थन कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां कई दर्जनों लोग जिनमें
हाजी जम्मल सरपंच, हाजी नूरा, हाजी आयूब, हाजी हनीफ, हाजी हसन, हाजी ललू, हाजी नशरू, वसीम, इक्लास, आजम, हाफिज, शौकत, हाजी रफीक, हाजी समीम, अख्तर, अब्दुल हमीद, महमूद, जावेद, राहुल, हिदायत, उसमान, सब्बीर, अहमद, रिजवान खान, सगीर अहमद, इकराम खान, जावेद, बिलाल, इकरार खान, कलम, हाजी जली, साहून, ताहिर, साबिर, जमील, करीम, मुस्ताक, जावेद ठेकेदार, कमालू दीन, आतम, जाहिद, अफजल, मम्मुखा, जुहूरू, तौफीक, मुस्तुफा, असफाक, तैय्यब, आमीन, ताहिर, सैक्ट्ररी, वहीद, राजपाल, इब्राहिम, हयात, इस्माइल मुस्ताक, हमीद,शहीद आदि ने विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया।
उधर पास ही के गांवों खोड़, बसई, माहोन आदि के कई दर्जन गांवों के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन दिया जिनमें अकबर, हाजी अब्दुल रजाक, हाजी गफूर सरपंच, हाजी ज़हीर,आसू, रहमान सरपंच, अंजुम पार्षद, डॉ हरपाल, चांद राम मेंबर,शेखावत सरपंच, इब्राहिम, रसीद,अतर सिंह, सद्दाम,तालीम,सहीद, इंसार,इमरान,आमिर,डॉ जाकिर,मकसूद,इसराइल, रति मोहम्मद, खालिद हुसैन, हकमुद्दीन, आमिर,vजमशेद, वाजिद, संजय सरपंच, शमसु, खान मोहम्मद, फखरुद्दीन, फखरुद्दीन, आसू, इलियाश, साहबान,मोजम,हाजी उस्मान,फज्जर,हसन,इद्रीश, मुजाहिद, हाजी उस्मान सरपंच मुख्य रूप से शामिल हैं।
उधर महरोला गांव में हाजी रुददार, हाजी जुहूरु,हाजी हारून,हाजी नूर मोहम्मद, हाजी शेरू,समी खाँ, इलियाश, रजाक, कल्लू, शौकत, लियाकत, नज़ीर, जाकिर मिस्त्री, हाबिल, इस्लाम, अरफान, जानू, शेरी,दाऊद, मुस्ताक, सक्की, साहुन, हबीब, जमाल ने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि उनके जीवन के सभी चुनावों से अधिक समर्थन और सहयोग उन्हें इस बार मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने आपसी मनमुटाव छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया जो एक नई शुरुवात है। आफताब अहमद ने लोगों से कहा कि वो सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं और वचन देते हैं कि कांग्रेस सरकार बनने पर इलाके में विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे। उन्होंने कहा कि जैसा प्यार लोग उन्हें दे रहे हैं उससे अधिक वो सरकार में जिम्मेदारी मिलने के बाद उनका मान सम्मान और विकास देकर करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी दस सालों से लगातार सरकार में है और नूंह जिले से लगातार भेदभाव होता आ रहा है। स्थानीय बीजेपी नेता जो अब इनेलो से अपने बेटे को चुनाव लडा रहे हैं वो मेवात के विकास के बजाय खुद का विकास कर रहे थे और आज फिर इलाके के साथ शाजिस करने के फिराक में खुद बीजेपी और बेटे को इनेलो का मुखोटा पहना रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि ये चुनाव न्याय और अन्याय के बीच, सच और झूठ के बीच, मुहब्बत और नफरत के बीच, बीजेपी सरकार और आम जनता के बीच का चुनाव है और इसमें न्याय, सच, मुहब्बत और आम जनता की जीत होगी।
खबर लिखे जाने तक कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद के समर्थन कार्यक्रम जारी थे।