नूंह,तावडू में सैक्टर विकसित करने के लिए आफताब की अधिकारियों संग बैठक।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा के नूंह में भी सैक्टर विकसित होने की उम्मीद अब परवान चढ़ने लगी है। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को पंचकूला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों संग बैठक कर नूंह और तावडू में सैक्टर विकसित करने के लिए कहा। बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक चन्द्रशेखर खारे आई ए एस सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूंह, शाहपुर नंगली, पल्ला, फिरोजपुर नमक के कुछ किसानों की जमीन सेक्टर 1, 2, 9 विकसित करने के लिए अधिकृत की गई थी, जिसमें से कुछ को तो मुआवजा दे दिया गया है जबकि कुछ को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। इन किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा कोर्ट आदेश अनुसार दिया जाना चाहिए।
बता दें कि बीते हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में भी नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने नूंह में सेक्टर विकसित करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान नूंह में सेक्टर विकसित करने के लिए जमीन आवंटित कर दी गई थी लेकिन दशक के बावजूद अभी तक सेक्टर विकसित नहीं किए गए हैं।
दरअसल विधायक आफताब अहमद ने सरकार से सवाल भी किया था कि हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट एक्ट 1977 में लागू किया गया था, जिसका उद्देश्य लोगों को आसान दरों पर शहरों में विकसित जमीन खरीदने बेचने व आवंटित करने का था, जिसमें नो प्रॉफिट नो लॉस मुख्य आधार था। लेकिन भाजपा सरकार ने चार दशक बाद ड्रा के बजाय नीलामी से जमीन आवंटित करने का नियम बनाया, जिससे हुड्डा का मूल मकसद खंडित हुआ है।
2009 में नूंह और तावडू में जमीन अधिग्रहण की गई थी, विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ड्रा सभी लोगों को समान रूप से अवसर प्राप्त कराता था, लेकिन नीलामी में गरीब लोगों को समान अवसर प्राप्त नहीं होता है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि 2009 में नूंह और तावडू में जमीन अधिग्रहण कर दी गई थी, जिसे 2017 में भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया। लेकिन कोर्ट ने रद्दता को डिनोटिफाई कर दिया है और सरकार के पास जमीन उपलब्ध हो गई है इसलिए किसानों को अदालत द्वारा तय मुआवजा देकर सैक्टर विकसित करने के कदम उठाए जाएं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अब दोनों शहरों में सेक्टर विकसित किए जाए, जिसकी नूंह व तावडू को सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिकृत की गई जमीन महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके पास जिला लघु सचिवालय, शहीद हसन खान मेवाती मेडीकल कॉलेज, मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज, यासीन मेव डिग्री कॉलेज, मानू संस्थान आदि पहले से ही मौजूद हैं।
नूंह जिले में सेक्टरों का विकास अब प्रक्रिया में है, जहाँ पहले की योजनाओं को भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया था, लेकिन अब कांग्रेस विधायक के प्रश्न के जवाब में सरकार ने गुरुग्राम-फरीदाबाद के साथ नूंह और तावड़ू में 15 शहरों में 41 नए सेक्टर बनाने की घोषणा की है, जिसके लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
पिछली कांग्रेस सरकार ने नूंह और तावड़ू में सेक्टरों के लिए ज़मीन अधिगृहीत की थी, जिसे बाद में भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया था, लेकिन पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया था।
