आफताब ने ली अधिकारियों की बैठक जलभराव व सड़कों के चौड़ीकरण पर जोर
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों व पी डब्लू डी बी एंड आर विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। विधायक ने कहा कि इलाके में 2 सालों से अत्यधिक बरसात के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है, पानी काफी इलाकों से अभी तक निकला नहीं है जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि दो सालों से समस्या बनी हुई है, बारिश के कारण काफी जगह जलमग्न हुई है इसी संदर्भ में आज अधिकारियों से बैठक कर समीक्षा की गई है। पानी पूरी तरह निकला नहीं है और उसी के प्रयास करने के लिए अधिकारियों से कहा गया है। बैठक में अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द दोबारा प्रयास कर जल निकासी सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं पी डब्लू डी बी एंड आर विभाग के अधिकारियों से बैठक में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए के कार्य को तुरन्त शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि ये कार्य नवंबर में शुरू होना था लेकिन दिसम्बर में भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। अधिकारियों ने विधायक आफताब अहमद को सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि बहुत जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विधायक आफ़ताब अहमद ने होडल बड़कली तिजारा मार्ग, होडल नूंह पटौदा मार्ग, पलवल नूंह मार्ग के चौड़ीकरण की मांग दोहराते हुए कहा कि इन सड़कों पर यातायात दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और सड़क मार्ग संकीर्ण होने के कारण दुर्घटना का डर बना रहता है इसीलिए जल्द सड़कों का चौड़ीकरण शुरू किया जाए। अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द इस संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
वहीं विधायक आफताब अहमद ने मीडिया द्वारा नूंह को आतंकवाद से जोड़ने पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेवात वीरों और शहीदों की सरजमीं है, यहां के लोगों ने मुगलों और अंग्रेजों से लड़ते हुए बहुत कुर्बानियां दी हैं। अगर कोई एक या दो नौजवान आरोपी भी हैं तो उनकी निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ सबूत मिले तो कठोर कारवाई की जाए लेकिन इलाके को गलत तरीके से बदनाम न किया जाए।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि बीजेपी सरकार नूंह के विकास के प्रति तो गंभारी नहीं है बल्कि इलाके को बदनाम कर रही है। उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो सरकार में होते हुए सरकार से विकास की कोई बात नहीं करते हैं बल्कि खुद के लिए पद पाने और सत्ता की मलाई खाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। स्थानीय बीजेपी नेताओं को जनता की समस्याओ से कोई सरोकार नहीं है।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि हफ्ते में दो बार अधिकारियों संग बैठक की जाए ताकि आम जन की समस्याओं को समय हल किया जा सके।
विधायक के साथ पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद विशेष रूप से मौजूद रहे।
