आफताब को प्रचंड समर्थन, सैंकड़ों इनेलो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल 

0

पिता बीजेपी में और बेटा इनेलो प्रत्याशी लोगों के गले नहीं उतर रहा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को जिले की नूंह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को फिर दर्जनों गांवों में जोरदार समर्थन मिला, सैंकड़ों लोगों ने इनेलो बीजेपी आदि दलों ने छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।

लगातार मिल रहे जन समर्थनों से कांग्रेस पार्टी मजबूत होती जा रही है तो विपक्षी दल अभी ज्यादा रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं। 

जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर पीसीसी सदस्य महताब अहमद की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने इनेलो बीजेपी आदि को छोड़कर  कांग्रेस को समर्थन दे दिया जिनमें हाजी हारून, मकसूद, मौहम्मद साकिर, महबूब, दिलशाद, हाजी अय्यूब आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। वहीं आल्दुका के अमित देशवाल, संदीप देशवाल, विनोद देशवाल, रणधीर पहलवान, सुंदर 

आदि ने भी बीजेपी इनेलो छोड़ कर कांग्रेस को समर्थन दे दिया।

उधर बड़का अलीमुद्दीन में महताब अहमद की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन मिला जहां इनेलो बीजेपी छोड़ रुकमुद्दीन, इशाक, जमील, इसमाइल, लियाकत, आबिद, आसिफ, सगीर, आस मौहम्मद, सहीद, अल्ली हुसैन कांग्रेस में शामिल हो गए।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को जोगीपुर गांव में जोरदार समर्थन मिला जहां कई दर्जनों लोगों ने बीजेपी इनेलो छोड़ कांग्रेस को समर्थन दिया। कांग्रेस का समर्थन करने वालों में मुख्य रूप से इकबाल, अलीम, अरसद, शेर मोहम्मद पटवारी, आमीन, समी खाँ, अली शेर, ताहिर, हसन खां, अकबर, रमजान, गनी, सुबेदीन, सहिदा, अजमत, कमरुद्दीन, शमीम, रत्ती, जुम्मे खाँ, अलीम, उमराव, मकसूद सरपंच आदि शामिल थे। 

विधानसभा के गांव पल्ला में महिला सम्मेलन में दर्जनों महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को समर्थन दिया जिनमें रजिया बानो, फजरी, रसीदा, 

अंजू, जन्नती, सोनिया, सीमा, रानी, तबस्सुम ,कविता, सोनिया, कविता, सोनिया, राधिका, ममता, रुखसार, सबनम, आशा आदि मुख्य रूप से शामिल रही इनके अलावा सरफराज, सोराब, हाजी युनुस, जुबेर सरपंच, इलियास, वहीदा, हारून ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया।

उधर नूंह की मदीना कॉलोनी में मौलवी गफूर, अब्दुल मजीद, बरकत अली, बसीर, राशिद, आसिफ (आली वाले), साकिर, सत्तार, अहमद, हामिद, नंदलाल, हैदर, वसीम, कल्लू ने कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को स्मर्थन दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को गाँव बेंसी में 

संजय ख़ान सरपंच, मास्टर यूनुस, इस्लू, सम्मी, इकराम, हसन, ईशा, डॉ इलियास, हब्बू, शफ़ी, ग़फ़्फ़ार, नसीर, उम्मर ठेकेदार, सहज़ाद सेक्रेटरी, लियाक़त, हाजी जगमाल, मुबीन, चंदा फ़ोजी, ज़ाकिर, मोसिम, सहजू, पंडित रामावतार, संजीव, जाजू राम, अकबर, साकिर, राहुल आदि ने विभिन्न दलों को छोड़कर समर्थन दिया। 

आफताब अहमद को  चिलावली में रसीद खान,महबूब, सत्तार, जुबैर, सलीम,सकील, हाजी इद्रीश, नफीश,सहाबुद्दीन सरपंच, मोजू सरपंच, हाजी रमजान ने विभिन्न दलों को छोड़कर कांग्रेस को समर्थन दिया। तो बीबीपुर में भी कई दर्जनों लोगों ने इनेलो बीजेपी छोड़ कांग्रेस को समर्थन दिया जिनमें 

शेरू सरपंच, मौसम ठेकेदार, मुख्तार,हाजी ईशब,नुररी,अय्यूब नम्बरदार, जावेद सरपंच, नफीश ठेकेदार, हाकी सरपंच, खलील सरपंच, हुरमत नम्बरदार, चौधरी पहलू, साहबदिन,हसन,मोहम्मद, हाजी जमील,हासम,हाजी बशीर,मेहरदीन,असरू,हाजी अय्यूब,दादा हक्कू, मुब्बा,मगरू, साजिद,सहीद, जफरु,भूरा,ईशाक,मुसब्बर, रती खां , हरी सिंह आदि शामिल हैं। 

आफताब अहमद ने कांग्रेस में शामिल होने वालों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये समय की मांग है कि बीजेपी को सत्ता से हटाया जाए क्योंकि दस सालों में नूंह जिले को काफी भेदभाव का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इनेलो, जेजेपी आदि पार्टियों को दिया गया वोट भी बीजेपी के खाते में जायगा क्योंकि इन दलों का मकसद ही बीजेपी के खिलाफ 

के वोट काट कर उन्हें फायदा पहुंचाना होता है लेकिन जनता जान चुकी है कि बीजेपी से जनता के हितों की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस ही लड़ती है इसलिए 80 फीसदी से अधिक लोग कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *