नूंह शहर की जल निकासी का निरीक्षण करने पहुंचे आफताब

-दर्जन भर जगहों का किया दौरा, जल निकासी सुनिश्चित करने को कहा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि किसी भी सूरत में जलभराव नहीं होने दिया जाएगा। खेतों व आबादी क्षेत्रों से पानी की निकासी करवाई जा रही है। विधायक ने निर्देश दिए कि जल निकासी में अधिकारी तेजी लाएं ताकि समस्या से निजात मिल सके।
विधायक आफताब अहमद ने रविवार को नूंह नगर परिषद के अधिकारियों के साथ जलभराव से निपटने को लेकर मंथन किया। विधायक ने अधिकारियों के साथ आधा दर्जन भर जगहों का निरीक्षण किया जिनमें पलड़ी रोड, पल्ला रोड़, नलहड़ रोड, अरावली कॉलोनी, नूंह कब्रिस्तान, श्मशान शामिल हैं।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि वाटर पंप और मोटरों से पानी निकासी सुनिश्चित की जा रही है, रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है ताकि अगली बुआई संभव हो सके। प्रयास किया जा रहा है कि पानी से फैलने वाली बीमारियों को रोकने की दिशा में काम कर रहे हैं। उम्मीद है बहुत जल्द शहर से बरसती पानी निकासी सुनिश्चित हो सकेगी।
विधायक आफताब अहमद ने नूंह शहर परिषद अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जहां मोटर कम है वहां और अधिक लगाकर जल निकासी तेज करने का काम करें। शहर में फॉगिंग के निर्देश दिए हैं ताकि पानी से बीमारी ना फैलें।
वहीं विधायक आफताब अहमद ने किसानों को विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग उठाई है और कहा कि किसान के नुक्सान की भरपाई करने के लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि उनके ज़ख्मों पर मरहम लग सके। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि किसान की कई कई फसलें प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ गई हैं जिससे उसे लगातार नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में जल्द उन्हें विशेष मुआवजा मिलना चाहिए।
विधायक आफताब अहमद ने कॉलोनियों में जाकर देखा कि पानी अभी भी खड़ा है, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम आदमी को इससे अब अधिक दिक्कत हो रही है इसलिए पानी निकासी तेज करने के प्रयासों में अधिक तेजी लाई जाए। विधायक ने जोर दिया गया कि पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रति एकड़ 50 से 60 हज़ार रुपए तक मुआवजा मिलना चाहिए ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके। सरकार महज घोषणा करके वाहवाही लेना बंद करें मुसीबत का समय है किसानों की मदद होनी चाहिए।