महिला संग पुलिस इंस्पेक्टर की बर्बरता मामले में आफताब अहमद की एसपी से बैठक

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवली में महिला संग पुलिस इंस्पेक्टर की बर्बरता मामले में आफताब अहमद की एसपी से बैठक, डीजीपी से भी की बात हाल ही में नूँह जिले के मेवली गाँव में एक पुलिस इंस्पेक्टर राधे श्याम की अगुवाई में गाँव की महिला के घर में घुसकर अन्य पुलिस कर्मियों की कथित बर्बरता करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। नूंह विधायक आफताब अहमद ने मामले में पुलिस कप्तान नूंह, आई जी रेवाड़ी और डीजीपी हरियाणा से बैठक व बात कर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच कर कठोर कानूनी कारवाई के लिए कहा है। स्थानीय ग्रामीणों व पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर ने बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के अन्य पुलिस कर्मियों संग एक महिला के घर में घुसकर उनसे मारपीट कर थाने ले गए। महिला को जेल अधिकारियों ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जिससे आरोप लग रहा है कि पुलिस ने पीड़िता संग बर्बरता की है। इलाके में इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है। पीड़ित परिवार ने शनिवार को स्थानीय नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद से मिलकर न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद कॉंग्रेस नेता आफताब अहमद ने रेवाड़ी रेंज आई जी से बात कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग व दोषी पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है। रविवार सुबह विधायक आफताब अहमद ने नूंह पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारणिया आईपीएस से मिलकर इस मामले में आरोपी के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई करने के लिए कहा है। पुलिस कप्तान से इस इंस्पेक्टर के पुराने मामलों को भी खोल कर रखा गया है जिसमें मेवली के अलावा तावडू के धुलावट निवासी खूबी पुत्र रफीक ने भी राधे श्याम के खिलाफ रिश्वत ना देने पर बर्बरता करने का आरोप लगाया है। विधायक आफताब अहमद से मुलाकात के बाद पुलिस कप्तान ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में 5 दिन के अंदर जाँच के आदेश दिये हैं। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस तरह की बर्बरता करने वाले अधिकारी के ख़िलाफ़ कड़ी क़ानूनी करवाई अमल में लाई जाय, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती फिर चाहे वो पुलिस हो या शरारती तत्व। विधायक आफताब अहमद ने हाल ही में नूंह जिले में पुलिस की मौजूदगी में गौ रक्षकों व संदिग्ध तस्करों के बीच गोलीबारी के मामले को उठाकर पुलिस की विफलता पर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि जिले से बाहर के लोग जिले में आकर गोलीबारी कर इलाके के अमन चैन को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं और पुलिस विफल साबित हो रही है। पूर्व में भी पुलिस विफलता के कारण नूंह दंगों की आग में झुलस चुका है इसलिए प्रशासन और पुलिस कानून का पालन करें और जो पुलिस इंस्पेक्टर कानून तोड़ कर लोगों को परेशान कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाय। विधायक आफताब अहमद ने बीजेपी सरकार द्वारा मेवात के साथ ग़लत रवैय्या अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय युवाओं पर ग़लत तरीके से यू ए पी ए जैसे गंभीर कानून थोपे गए हैं जो सरासर ग़लत है। डीजीपी हरियाणा पुलिस ने भी विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया है कि जांच कर कानूनी कार्रवाई तुरंत अमल में लाई जायगी और मामले में पूर्ण न्याय किया जायगा। पुलिस कप्तान संग बैठक के बाद विधायक आफताब अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मामले में न्याय दिलाया जायगा और जो भी जरूरी होगा संघर्ष किया जायगा, पूर्ण न्याय नहीं मिला तो मामला चंडीगढ़ में भी उठाया जायगा। विधायक ने कहा कि बीजेपी राज में पुलिस बर्बरता चर्म पर है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुनिश्चित किया जायगा कि पीड़ित को न्याय और आरोपी को सजा मिले। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि अगर कोई दोषी है तो पुलिस उस पर कानूनी कार्रवाई अवश्य करे लेकिन अपनी वर्दी की आड़ में अगर कोई पुलिस कर्मी नाजायज लोगों को तंग व प्रताडित करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायगा। लगातार पुलिस के ग़लत रवैय्या अपनाने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं और हाल ही के मामले ने तो मानसिकता को साफ़ दर्शा दिया है। ऐसे कर्मचारियों अधिकारियों पर सरकार क्यों अंकुश नहीं लगा पा रही है। इस दौरान विधायक के साथ इंस्पेक्टर राधे श्याम द्वारा कथित रूप से पीड़ित लोग जुबेर उटावड सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *