आफताब अहमद ने गुड़गांव – फरीदाबाद व बल्लभगढ – सोहना मार्ग के चौड़ीकरण का उठाया मुद्दा 

0

दोनों मार्गों पर टोल हटाने की रखी मांग।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में फरीदाबाद से गुड़गांव मार्ग और बल्लभगढ से सोहना मार्ग के चौड़ीकरण व टोल हटाने का मामला उठाया।

विधायक आफताब अहमद ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि फरीदाबाद व गुड़गांव बडे शहर हैं, इनके बीच फोर लेन रोड की लंबाई लगभग 24 किलोमीटर है और क्षमता 40000 वाहन प्रतिदिन है, जबकि मौजूदा समय में एक लाख से अधिक वाहन यहां से हर रोज गुजरते हैं और पीक समय में यहां आधे एक घंटे का जाम आम बात है। इसलिए इसे 6 लेन किया जाए और टोल को हटाया जाए। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि लाखों लोग फरीदाबाद- गुड़गांव मार्ग पर रोजाना आते जाते हैं और जाम में फंस जाते हैं। कई बार तो आपातकालीन आवश्यक वाहन जैसे एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन भी फंस जाते है जिससे खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

वहीं विधायक आफताब अहमद ने बल्लभगढ सोहना मार्ग पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी कुल लंबाई 27 किलोमीटर है और चौड़ाई 10 मीटर, मात्र 8 किलोमीटर के बीच 2 टोल हैं जिससे जाम की समस्या आम है। यहां सड़क को फोर लेन किया जाय और टोल हटाए जाएं क्योंकि लंबी अवधि से ये यहां लगे हुए हैं। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नूनेहरा टोल पर आपातकालीन लाईन ना होने के कारण कभी भी अप्रिय हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती हैं। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि दोनों सडकों पर टोल राशि अधिक है, इसे घटाया जाना चाहिए। 

मंत्री गंगवा ने कहा कि जाम जैसी कोई समस्या नहीं है इस पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और मंत्री के बीच हलकी नौक झोंक भी हुई, आफताब अहमद ने इस पर विधानसभा की समीती बनाकर रिपोर्ट लेने को कहा। काफी समय की बहस के दौरान मंत्री ने विधायक को आश्वस्त किया कि टोल को समय अवधी पूरा होने पर हटाने पर विचार किया जाएगा और दोनों मार्गों का चौड़ीकरण किया जाएगा। 

खास बात ये रही की भाजपा के परिवहन मंत्री राव नरवीर ने विधायक आफताब अहमद की बात का समर्थन करते हुए कहा कि दोनों मार्गों पर लंबे जाम आम हैं और विधायक आफताब अहमद की बात ठीक है। दोनों सडकों का चौड़ीकरण समय की मांग है और टोल टैक्स भी हटाने पर विचार जरुरी हैं और सरकार में होने के नाते वो विधायक को इस बात का आश्वासन भी देते हैं। उन्होंने कहा कि 31 मई 2026 के पश्चात टोल हटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *