पानी की गुणवत्ता का मामला आफ़ताब अहमद ने विधानसभा में उठाया 

0

विशेष मामले के तौर पर उठाया गया मामला 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने अपने साथी विधायकों के साथ मिलकर विधानसभा में अल्प अवधि चर्चा में पानी और पानी की गुणवत्ता का मामला उठाया।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि दक्षिण व पश्चिम जिलों में नूंह, भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, सिरसा, फ़रीदाबाद, पलवल, गुड़गांव, हिसार, जींद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक में सैम ग्रस्त और पानी में खतरनाक तत्वों की मौज़ूदगी गंभीर समस्या है। ये पानी ना पीने और ना खेती के लिए उपयुक्त है, ख़तरनाक पानी फसलों की पैदावार क्षमता को कम कर रहा है।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि गुड़गांव केनाल के पानी की गुणवत्ता बेहद ख़राब है जिसमें रसायनों, गंदगी और विषेले पदार्थों की मात्रा अधिक है जो खेतों, जानवरों और इंसानों के लिए खतरनाक है । इससे यहाँ की भूमि लगातार बंजर हो रही है और लोगों में कैंसर जैसी बीमारी भी पनप रही है । ये नहर फरीदाबाद, गुड़गांव, नूंह, पलवल, अलवर तक के किसानों को पानी आपूर्ति करती है। नहर के आसपास सैम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसमें नूंह तहसील, इंडरी, नगीना, पुनहाना आदि मुख्य हैं । 

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा लगभग 80 गाँव की 75000 ऐकड खेती युक्त भूमि 

 में 35000 ऐकड यानी आधी खेती लायक भूमि सैम की समस्या से ग्रस्त हैं जो चिंताजनक है । उन्होंने कहा कि इरिगेशन विभाग द्वारा 40 ट्यूबवेल लगने थे जिनकी प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बावजूद 6 करोड़ रुपए का बजट बीते तीन साल से स्वीकृत नहीं हुआ है । विधायक आफताब अहमद ने मांग की कि 

इसका संज्ञान लेकर ये राशि आवंटित की जाए ताकि ऐसी स्थिति में सुधार किया जा सके ।

विधायक आफ़ताब अहमद ने मांग की कि विधानसभा एक ऐतिहासिक कदम उठाये जिससे इस समस्या का समाधान हो सके और आगे आने वाले समय में भूजल स्तर में सुधार हो सके और अगली पीढ़ी को स्वच्छ पानी मुहैया कराया जा सके । इसके अलावा इसके लिए एक समय अवधि तय की जाए ताकि किसानों को पर्याप्त व गुणवत्ता पूर्ण पानी समय पर मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *