आफताब अहमद ने विधानसभा में उठाया नूंह में सैक्टर विकसित करने का मुद्दा

–मंत्री महिपाल ढांडा ने दिया विधायक को आश्वासन।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने नूंह में सैक्टर विकसित करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान नूंह में सैक्टर विकसित करने के लिए जमीन आवंटित कर दी गई थी लेकिन दशक के बावजूद अभी तक सैक्टर विकसित नहीं किए गए हैं।
दरअसल विधायक आफताब अहमद ने सरकार से सवाल किया कि हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट एक्ट
1977 में लागू किया गया था जिसका उद्देश्य लोगों को आसान दरों पर शहरों में विकसित जमीन खरीदने बेचने व आवंटित करने का था जिसमें नो प्रॉफिट नो लाॅस मुख्य आधार था लेकिन भाजपा सरकार ने चार दशक बाद ड्रा के बजाय निलामी से जमीन आवंटित करने का नियम बनाया जिससे हुडा का मूल मकसद खंडित हुआ है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि ड्रा सभी लोगों को समान रूप से अवसर प्राप्त कराता था लेकिन निलामी में गरीब लोगों को समान अवसर प्राप्त नहीं होता है। इस पर मंत्री महिपाल डांढा ने कहा कि इसमें बदलाव समय के साथ किया गया है जो जरुरी व समय की मांग थी।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि 2009 में नूँह, तावडू में जमीन अधिग्रहण कर दी गई थी जिसे 2017 में भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया लेकिन अब 2024 में माननीय हाईकोर्ट ने रद्दता को डिनोटिफाई कर दिया है और सरकार के पास जमीन उपलब्ध हो गई है।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि अब दोनों शहरों में सैक्टर विकसित किए जाए जिसकी नूंह व तावडू को सख्त जरूरत है इससे सरकार को निलामी के माध्यम से खरीददार मिल सकेंगे।
इसपर मंत्री महिपाल ढांडा ने विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया कि विधायक की मांग व राय अच्छी है और सरकार इसपर गंभीरतापूर्वक विचार कर अमलीजामा जरूर पहनाएगी।
उधर विधानसभा में ये मांग उठने व बेहद सकारात्मक आश्वासन के बाद नूंह और तावडू के लोगों में खुशी देखने को मिली। लोगों का मानना है कि नूंह विधायक लगातार जरुरी मुद्दों को सदन में ना केवल उठा रहे हैं बल्कि सरकार से सकारात्मक आश्वासन दिलाने में भी कामयाब होते नजर आ रहे हैं।