फसलों के खराबे के मुआवजा वितरण में देरी को लेकर आफ़ताब अहमद चिंतित

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | दो साल पहले नूंह जिले में बरसात इत्यादि से खराब हुई फसलों के मुआवजा वितरण में लगातार हो रही देरी को लेकर आफताब अहमद विधायक कांग्रेस पूरी तरह से गंभीर दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस नेता ने इसके लिए एक बार नहीं बल्कि कई बार राजस्व एवं आपदा विभाग के वित्त आयुक्त अनुराग रस्तोगी सहित उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से न केवल मुलाकात की है बल्कि पत्राचार भी किया है। शुक्रवार को कांग्रेस विधायक आफ़ताब अहमद ने उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा नूंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि वर्ष 2022 का खराब फसलों का मुआवजा लगभग 32 करोड़ था। जिसमें से अभी तक भी 10 करोड रुपए के मुआवजे का वितरण नहीं हो पाया है। इसको लेकर वह लगातार आला अधिकारियों के संपर्क में हैं। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा से मुलाकात के बाद आफताब अहमद ने कहा कि आगामी 15 फरवरी तक मुआवजा वितरण करने का भरोसा प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया है। उन्होंने बताया कि बकाया करीब 10 करोड रुपए के मुआवजा में से अधिकतर मुआवजा नूंह विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नूंह तथा इंडरी खंड के गांव का है। कांग्रेस नेता ने मुआवजा वितरण में लगातार हो रही देरी के लिए भारतीय जनता पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की नियत मुआवजा वितरण को लेकर ठीक नहीं है। इसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी लेट लतीफी की है। यही वजह है कि अभी तक भी किसानों को उनकी खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिल पाया है। इसके अलावा इस साल हुई बरसात व जलभराव की वजह से भी बहुत से इलाकों में फसलें खराब हुई हैं, हजारों एकड़ भूमि में बिजाई तक भी नहीं हो पाई। सरकार को किसानों की समस्या के प्रति गंभीर होना चाहिए, जबकि ऐसा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। कुल मिलाकर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद किसानों के मुआवजा वितरण को लेकर पिछले काफी समय से एक्टिव मोड में हैं और इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। आला अधिकारियों से बातचीत के बाद आशंका जताई जा रही है कि फरवरी माह के मध्य तक किसानों को बकाया मुआवजा राशि जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा वितरित कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *