जल भराव कब्रिस्तानों का आफताब अहमद ने किया निरीक्षण, एडीसी से समाधान के लिए कहा

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह विधायक व विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने सोमवार को बीते दिनों भारी बारिश के कारण खेतों, कब्रिस्तानों, शहर, बस अड्डे आदि का दौरा कर जायजा लिया। इसके तुरंत बाद विधायक आफताब अहमद जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे लेकिन वो प्रशासनिक कारणों से चंडीगढ़ में थे तो एडीसी प्रदीप कुमार आई ए एस से मिलकर तत्काल समाधान कराने के लिए कहा है।

विधायक आफताब अहमद सुबह नूंह के सुड़ाका गांव पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य रूप से कब्रिस्तान का जायजा लिया और पाया कि पानी अधिक भरने के कारण स्तिथि खराब है। उन्होंने स्थानीय लोगों से हालात जाने और मौके से ही प्रशासन को अवगत कराया। इसके अलावा विधायक नंगली कब्रिस्तान, नूंह शहर, बस अड्डे सहित आधा दर्जन जगहों पर पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि घरों और कब्रिस्तान सहित शहर में जल भराव कई जगह है। विधायक ने कहा कि एक घर गिरा भी है जिसमें एक बच्ची घायल हुई है। 

विधायक आफताब अहमद ने एडीसी प्रदीप कुमार आई ए एस से बैठक कर जिला लघु सचिवालय पर कहा कि खेतों के साथ साथ, घरों, बस अड्डे, शहर में कई जगहों के साथ साथ कई गांवों में कब्रिस्तानों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है जिससे कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तुरंत इरिगेशन सिंचाई विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक लेकर जल निकासी का स्थाई प्रबंध किया जाए। एडीसी प्रदीप कुमार आई ए एस ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि प्राथमिकता पर जल निकासी का प्रावधान किया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कतें न हो। विधायक ने बारिश से प्रभावित घरों, घायल बच्ची आदि की प्रशासनिक मदद व उपचार के लिए कहा है।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कई गांवों से ग्रामीणों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि कई जगह घरों में, कब्रिस्तानों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है इसका संज्ञान लेकर वो ग्रामीणों के पास पहुंचे और प्रभावित जगहों का निरीक्षण कर हालत देखे।

घासेड़ा गाँव में घरों में बीबीपुर और नौशेरा गाँव में मकान और स्कूल में जल भराव की स्तिथि है। समाधान के लिए एडीसी संग बैठक कर निर्देश दिए गए हैं कि सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेकर समाधान कराया जाए। पीसीसी सदस्य महताब अहमद बीबीपुर पहुँचे और प्रभावित लोगों से मिलकर हालात जाने और ध्वस्त हुए मकान का जायज़ा लिया। इस दौरान स्थानीय जिम्मेदार लोग विधायक संग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *