रमज़ान में पीने के पानी को लेकर आफ़ताब अहमद ने ली अधिकारियों की बैठक

0

नूंह विधायक चौधरी आफ़ताब अहमद ने रमजान के पवित्र महीने के शुरू होने से पूर्व 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शुक्रवार को शहर के पुराने रेस्ट हाऊस में जन स्वास्थ्य विभाग के चीफ़ इंजीनियर शैलेंद्र सिंह, एसई श्रीकृष्ण दहिया, एक्सएन दीपेंद्र राज़ व प्रदीप, सिंचाई विभाग के एक्सएन मुकुल कथूरिया संग बैठक कर पीने के साफ़ पानी और सिंचाई के लिए आवश्यक पानी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। बैठक में स्थानीय शहर और गांवों के लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।

विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रमज़ान के पाक महीने में किसी भी व्यक्ति को मूल भूत सुविधाओं जैसे पीने का पानी, सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी की कमी ना हो ताकि उन्हें इस महीने में अनावश्यक दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

बैठक में विधायक आफ़ताब अहमद ने अधिकारियों संग पीने के पानी की समस्याओं, नूरपुर परियोजना, महाग्राम परियोजना मालब- घासेड़ा, नूंह शहर से स्थाई जल निकासी, गांवों से पानी निकालने, सीवरेज समस्याओं सहित चल रही योजनाओं की समीक्षा की है।

बैठक के बाद विधायक आफ़ताब अहमद ने बताया कि अगले दो दिनों में रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है जिस कारण ये सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है किसी को भी पीने और सिंचाई के पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।

अधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत कराया गया है, निदान के लिए कई मौके का निरीक्षण भी किया गया है। कोशिश यही है कि जल्द से जल्द लोगों की प्राथमिकताओं का उचित निस्तारण कराया जा सके। पीने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध पूरा कराने का प्रयास जारी है ।

विधायक आफताब अहमद ने लोगों को रमजान के पूर्व संध्या पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि लोग खूब ईबादत करें और मानवीय मूल्यों का पालन कर आपसी सौहार्द और भाईचारे को प्रगाढ़ करें। उन्होंने सभी से अपील की कि आसपास ग़रीब और जरूरतमंद लोगों की जरूरतों का ध्यान जरूर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *