जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए फील्ड में उतरे आफताब अहमद।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शनिवार को नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बैंसी गांव में पहुंचकर अत्यधिक वर्षा से हुए नुकसान का आंकलन किया और सुडाका, आंधाकी, भड़ंगाका, गोलपुरी, अलदोका, छछेडा, कुर्थला, बाजड़का, टाई, मछरौली, किरा, कैराका, नौशेरा में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
विधायक आफ़ताब अहमद ने बताया कि अत्यधिक पानी के कारण खेतों में अभी काफी जगह पानी भरा होने के कारण गेंहू और सरसों की फसल पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। लगातार प्रयास किया जा रहा है कि अत्यधिक पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए ताकि किसान अपनी फसल बुआई कर सकें।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि सरकार विशेष गिरदावरी कराकर मुआवजा दे और जो मुआवजा लंबित पड़ा है उसे बांटा जाए ताकि किसान को राहत मिल सके। बीजेपी सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं दिखती, खेत में अत्याधिक बारिश के कारण और मंडी में सरकार की अनदेखी के कारण किसान की फसल पिट रही है।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि सरकार को प्रति एकड़ 50 से 60 हज़ार रुपए मुआवजा दिया जाए ताकि किसान के नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने कहा कि कई साल से किसान जल निकासी न होने की वजह से नुक्सान उठा रहे हैं।
आफताब अहमद ने कहा कि सरकार लगातार एक ही समस्या को सुलझाने में विफल रही है।
विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि जल भराव की समस्या को विधानसभा सत्र में उठाया गया है, आला अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के समक्ष मुद्दा उठाया गया है। किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी पूरी तरह खड़ी है और हमारी कोशिश है कि गेहूं और सरसों की फसल प्रभावित न हो। इसीलिए हम लगातार जल निकासी सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं।