दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटे आफताब अहमद, मुदित अग्रवाल का नामांकन कराया
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । दिल्ली विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस जी जान से जुट गई है और हरियाणा के दिग्गज नेता भी दिल्ली चुनाव में उतर गए हैं। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद को कांग्रेस आलाकमान ने चाँदनी चौक विधानसभा का प्रभारी नियुक्त करते हुए दिल्ली चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खुद दिल्ली चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गए हैं।
बृहस्पतिवार को चाँदनी चौक विधानसभा में दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल के पुत्र मुदित अग्रवाल का चाँदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराया जिस दौरान जेपी अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रदीप जैन पूर्व केंद्रीय मंत्री, मिर्जा जावेद अली जिला अध्यक्ष सहित सैंकडों लोग मौजूद थे।
आफताब अहमद विधायक नूंह ने दिल्लीवासियों से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि आमजन में कांग्रेस के प्रति उत्साह है, आप सरकार से लोग तंग हैं तो बीजेपी संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है जिस में सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। जब जब कहीं भी कोई आपदा आई है कांग्रेस पार्टी व उसके नेता जनता के हितों के लिए सबसे आगे रहे हैं।
विधायक आफताब अहमद ने राहुल गांधी की बात पर जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस नेता हर भारतीय के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और आगे भी रहेंगे।
आफताब अहमद ने कहा कि दिल्ली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया था।