सेक्टर-7डी-ईस्ट आरडब्लूए के प्रधान बने एडवोकेट रकम सिंह मावी

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-7डी-ईस्ट का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जिसमें एडवोकेट रकम सिंह मावी 239 वोट प्राप्त करके 160 वोट से अध्यक्ष पद के लिए विजेता घोषित किए गये। इस मौके पर एडवोकेट प्रकाश वीर नागर (सह संयोजक बीजेपी लीगल सेल हरियाणा प्रदेश) ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद किया। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व,जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन और चुनाव अधिकारियों (प्रकाश भाटी, प्रदीप चावला,सीपी गौतम,अरूण वर्मा) और समस्त सेक्टर के निवासियों का सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया। इस अवसर पर रकम सिंह मावी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और उन्हें विश्वास दिलाया की वह उनकी आशाओं पर पूरी तरह खरा उतरेगें। उन्होनें कहा कि सभी सम्मानित सदस्यों ने उनपर जो आस्था व्यक्त की है उसे कभी टूटने नहीं देगें और सभी पदाधिकारियों की सहमति से फैसले लेगें। इस मोके पर पवन चांदना,धर्मवीर देशवाल, बीके अग्रवाल, , राकेश मल्होत्रा, विजय सचदेवा,  सीपी गुप्ता,केपी सिंह,एसके दीक्षित,वाईएल चांदना, कन्हैया लाल, जेके सचदेवा, एसके खुराना,एमएस सोलंकी,इन्द्रजीत वधवा,एमके आहूजा,विजय वर्मा, संदीप गुप्ता, उत्तम सिंह नेगी, जय प्रकाश, बीएम शर्मा, अरुण नेवर,अशोक शर्मा, जीआर शर्मा, दीनबंधु, दिलीप आनंद एवम समस्त महिला कीर्तन मंडली सेक्टर 7 और सभी सेक्टरवासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *