शिक्षा बोर्ड चेयरमैन से मिले सलाह पदाधिकारी, आपसी सहयोग पर मंत्रणा

– आज ही बोर्ड के चेयरमैन डा.पवन कुमार व वाइस चेयरमैन सतीश कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के नवनियुक्त चेयरमैन प्रोफेसर डॉक्टर पवन कुमार व वाइस चेयरमैन सतीश कुमार के पदभार ग्रहण करने के मौके पर स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा के पदाधिकारीयों के साथ मेवात नूंह के जिला संयोजक रमन रोहिल्ला भी पहुंचे। सलाह संगठन सांगठनिक स्तर पर एक दूसरे के सहयोग व साथ मिलकर काम करने के प्रति आश्वासन दिया। बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर पवन कुमार ने कहा कि शिक्षक संगठनों से मिलकर नकल की बीमारी को जड़ से उखाड़ने का कार्य किया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष के संकल्प पर सलाह राज्य प्रधान अशोक शर्मा ओर समस्त राज्य कार्यकारिणी ने नकल पर नकेल कसने के हर संभव प्रयास का समर्थन व भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। सलाह के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि बोर्ड के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन की नियुक्ति से शिक्षा बोर्ड की कार्य प्रणाली को गति मिलेगी और बेहतर ढंग से कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि सलाह संगठन बोर्ड प्रशासन के साथ हर संभव सहयोग करने को तैयार है। बोर्ड की नकल पर लगाम लगाने मुहिम सहित शिक्षक वर्ग की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों का हमेशा समर्थन करेगा। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू एवं नकल रहित कराने के लिए सलाह संगठन सदैव प्रतिबद्ध रहा है और भविष्य में भी यह कार्य पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ किया जाएगा। सलाह प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड प्रशासन भी शिक्षक वर्ग की चिर परिचित मांगों को पूरा करते हुए शिक्षक वर्ग को राहत प्रदान करें जिससे शिक्षक वर्ग अपना कार्य पूरी तन्मयता एवं निष्ठा से करें। जल्दी ही सलाह संगठन मांगों को लेकर अध्यक्ष बोर्ड से मीटिंग करेगा।