सरकारी स्कूलों में दाखिला के लिए प्रवेश उत्सव अभियान शुरू

0

– हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने के लिए 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा प्रवेश उत्सव अभियान।
– प्रवेश उत्सव अभियान में महिला प्राचार्य निभा रहीं सक्रिय भूमिका
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह के सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ‘प्रवेश उत्सव अभियान  विधिवत शुरू हो चुका है। प्रवेश उत्सव अभियान को जनजागरण अभियान से जोड़ा गया है ताकि जिला नूंह को जीरो ड्रॉप बनाने के लिए सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के दाखिले करवाना सुनिश्चित किया जा सके। सभी स्कूलों में एक अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व गुणवत्तापरक शिक्षा पर प्रभावी रूप से काम किया जा रहा है। लोगों को जिला प्रशासन व सरकार के इन प्रयासों को जरूर लाभ उठाना चाहिए। जिले के तमाम सरकारी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक समुदाय को साथ लेकर सरकारी स्कूलों में मिलने वाली उच्च गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ सुविधाओं को प्रचार प्रसार करते हुए आमजन से दाखिले की अपील कर रहे हैं। यह प्रवेश उत्सव 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। इसके अलावा बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति , (एनईपी) 2020 के अनुपालन में पूर्व प्राथमिक से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना का कार्य पूरी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

बालिकाओं की शिक्षा के लिए जिले में महिला प्राचार्य दाखिले के लिए हुई सक्रिय।

शिक्षा विभाग के इस प्रवेश उत्सव अभियान में सरकारी स्कूलों की महिला प्राचार्य भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, जो गांव-गांव व घर-घर जाकर लोगों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं। इस कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा की प्राचार्य प्रोमिला कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ा-खलीलपुर की प्राचार्य सीमा पुनिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उजीना की प्राचार्य कविता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंवरसिका की प्राचार्य सपना गांधी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आकेड़ा की प्राचार्य अजरा तथा खंड तावड़ू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंध की प्राचार्य बीमला कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसनपुर की प्राचार्य सुमन यादव, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंचगांव की प्राचार्य कुसुम लता निरंतर ग्रामीणों से घर-घर जाकर संपर्क कर उनसे अनुरोध कर रही हैं कि वे अपने बच्चों को स्कूलों में जरूर भेजें और उन्हें शिक्षित बनाएं। सभी का प्रयास है कि जिला नूह के सभी बच्चे 12वीं की स्कूली शिक्षा तो हरहालत में कंपलीट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *